बिना-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये हुआ सस्ता

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 61.50 रुपये सस्ती गई है। वहीं दूसरी तरफ विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 61.50 रुपये सस्ती गई है। वहीं दूसरी तरफ विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।

तेल कंपनियों ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 513.50 रुपये होगी जो पहले 575 रुपये थी।

इससे पहले, एक फरवरी को भी कीमत में 82.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। वहीं सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत दिल्ली में 419.33 रुपये है।

वहीं दूसरी तरफ तेल कंपनियों ने बताया कि दिल्ली में एटीएफ की कीमत 4,174.49 रुपये प्रति किलोलीटर या 11.88 प्रतिशत बढ़ाकर 39,301.31 रुपये कर दी गई है। इससे पहले, एक फरवरी को कीमत में 12 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

विमान ईंधन की कीमत स्थायी बिक्री कर या मूल्य वर्धिक कर (वैट) के कारण विभिन्न हवाईअड्डों पर अलग-अलग होती है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा