स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख 3 फरवरी तक टली

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम की नीलामी की तारीख 23 जनवरी से आगे बढ़ाकर 3 फरवरी कर दी है। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क समेत कई मुद्दों का अभी समाधान न होने के कारण यह निर्णय किया गया है।

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम की नीलामी की तारीख 23 जनवरी से आगे बढ़ाकर 3 फरवरी कर दी है। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क समेत कई मुद्दों का अभी समाधान न होने के कारण यह निर्णय किया गया है।

कंपनियों ने भी नीलामी की तैयारी के लिए कुछ समय बढ़ाने की मांग की थी। दूरसंचार विभाग ने 20 दिसंबर को बोली पूर्व बैठक में संभावित बोलीदाताओं द्वारा उठाए गए सवालों के संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने का काम भी टाल दिया है। इसके लिए आज की तारीख तय थी।

दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आवेदन आमंत्रित करने के नोटिस (एनआईए) के मामले में स्पष्टीकरण अब 2 जनवरी को जारी किया जाएगा। उद्योग ने नीलामी की तैयारी के लिए और समय मांगा है। नीलामी 3 फरवरी से शुरू होगी।'
 एक अन्य अधिकारी ने कहा कि स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क से संबद्ध मुद्दों के अलावा अन्य मामलों को लेकर संभावित बोलीदाताओं ने सवाल उठाए हैं।

स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) के मामले पर चर्चा के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग की 31 दिसंबर को बैठक होनी है।

मोबाइल सेवा इकाइयों ने एसयूसी घटाने के लिए मांग की है जैसा कि ट्राई ने सिफारिश की है। वहीं कुछ कंपनियों ने इसका विरोध किया है।

सरकार मोबाइल कंपनियों द्वारा अर्जित कमाई का एक हिस्सा एसयूसी के रूप में लेती है जो 3 से 8 प्रतिशत तक है।

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 1 अप्रैल से एक समान 3 प्रतिशत की दर से एसयूसी लगाने की सिफारिश की है। दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये आवेदन देने की अंतिम तिथि भी 4 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी