ऑडी ने पेश की ए-3 सेडान, कीमत 22.95 लाख से शुरू

दिल्ली शो-रूम में ए-3 सेडान के पेट्रोल संस्करण में 1800 सीसी का इंजन होगा और इसकी कीमत 28.95 लाख रुपये है, जबकि डीजल ए-3 सेडान 2,000 सीसी के इंजन के साथ 22.95 लाख, 25.95 लाख, 29.95 लाख और 32.66 लाख की कीमत पर उपलब्ध होगी।

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने गुरुवार को सेडान कार ए-3 भारत में पेश की। दिल्ली में इसकी कीमत 22.95 लाख से 32.66 लाख रुपये के बीच है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने कहा, मुझे लगता है कि शहरी वातावरण के लिहाज से यह युवाओं के लिए एक बढ़िया गाड़ी है। हमें ऐसे ग्राहकों से उम्मीद है, जो ऑडी की दूसरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। ए-3 की पेशकश के बाद हमें उम्मीद है कि कंपनी के करीब 15 प्रतिशत ग्राहक इसे पसंद करेंगे।

उन्होंने बताया कि ए-3 भारत में एसयूवी क्यू-3, सेडान ए-4 और ए-6 के साथ मिलकर कंपनी की वृद्धि बढ़ाएगी। ए-3 सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। दिल्ली शो-रूम में ए-3 सेडान के पेट्रोल संस्करण में 1800 सीसी का इंजन होगा और इसकी कीमत 28.95 लाख रुपये है, जबकि डीजल ए-3 सेडान 2,000 सीसी के इंजन के साथ 22.95 लाख, 25.95 लाख, 29.95 लाख और 32.66 लाख की कीमत पर उपलब्ध होगी।

बिक्री की वृद्धि के बारे में किंग ने कहा, उम्मीद है साल की पहली छमाही में वाहन उद्योग की वृद्धि दर स्थिर रहेगी, लेकिन दूसरी छमाही में वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। ऑडी की इस साल दहाई अंक में वृद्धि हासिल करने की योजना है, जो हमारे लिए एक रिकॉर्ड होगा।

उल्लेखनीय है कि 2013 में कंपनी ने देश में कुल 10,002 गाड़ियां बेची थीं और 10 हजार से ज्यादा लक्जरी कार बेचने वाली कंपनी बन गई थी। इसी दौरान उसकी प्रतिस्पर्धी जर्मनी की मर्सिडीज ने 9,003 और बीएमडब्ल्यू ने 7,327 गाड़ियां बेचीं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े