ऑडी ने छोटी सेडान A3 का कन्वर्टिबल अवतार उतारा, कीमत 44.75 लाख रुपये

50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक आप इस छत को खोल या बंद कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें 1.8 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन लगाया है। इसकी ताकत है 177 बीएचपी और टॉर्क 280 एनएम का है। कार अंदर से बिल्कुल वैसी है, जैसी पहले से मौजूद ऑडी A3 है।

कन्वर्टिबल कारों का अपना अलग रोमांस होता है, अलग रोमांच होता है। खुली गाड़ियों को चलाते हुए न जाने क्यों एहसास होता है कि आम राइड फिल्मी बन जाती है। फिल्मी इसलिए भी, क्योंकि आम जिंदगी में भारत में कन्वर्टिबल गाड़ियां बहुत आम नहीं हैं।

ओपेन टॉप गाड़ियां ज्यादा दिखाई नहीं देती हैं, जिसकी बड़ी एक वजह इनका बहुत महंगा होना है। हाईएंड कारों के ही कन्वर्टिबल अवतार हम देखते हैं।

दूसरी, ये कारें भारत में बहुत व्यवहारिक हैं भी नहीं। एक तो देश के ज्यादातर हिस्से में साल के कुछेक महीने ही होते हैं, जब इन कारों को मजे से चलाया जा सके। बाकी समय तो छत बंद करके एसी चलाकर गाड़ी ड्राइव करनी होती है। दूसरे प्रदूषण की हालत देखें तो फिर खुली कार चलाने का फायदा क्या? चेहरे और कपड़े से लेकर फेफड़े तक काले पड़ जाएंगे।

लेकिन शौक का व्याकरण अलग होता है। शौकीनों की जरूरत भी अलग होती है। ऑडी ने ऐसे ही शौकीनों के लिए एक अलग चीज तैयार की है। भारत में अपनी सबसे छोटी सेडान A3 को ऑडी ने अब कैब्रियोले या कन्वर्टिबल अवतार में उतारा है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत रखी है 44 लाख 75 हजार रुपये। इसकी छत इलेक्ट्रो हाइड्रॉलिक तरीके से 18 सेकेंड में खुल सकती है या बंद हो सकती है।

50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक आप इस छत को खोल या बंद कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें 1.8 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन लगाया है। इसकी ताकत है 177 बीएचपी और टॉर्क 280 एनएम का है। कार अंदर से बिल्कुल वैसी है, जैसी पहले से मौजूद ऑडी A3 है। हालांकि जानकारी आ रही है कि कंपनी इसी बुनियाद पर हैचबैक कार भी उतार सकती है।

ऑडी की A 3 वैसे भी अभी तक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश है और अब इसी पोर्टफ़ोलियो को और बढ़ाया गया है। ऐसी कीमत और साइज में जो अभी तक भारत में मौजूद नहीं था। ग्राहक कितना मिस कर रहे थे या खोज रहे थे, ऐसी ओपेन टॉप कार को, देखना दिलचस्प होगा।

लेखक Kranti Sambhav
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM