Auto Sales April 2024 Live: हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 35% का उछाल, M&M की बिक्री 13% बढ़ी

Auto Sales Data: 1 मई से तमाम व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अप्रैल में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो
LIVE FEED

ऑटो कंपनियों ने अप्रैल महीने में बेची गई गाड़ियों का डेटा जारी कर दिया है. इसमें हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी कंपनियों ने आंकड़े जारी किए. इस दौरान बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज की गई है.

अप्रैल में इस तेजी की वजह क्षेत्रीय त्योहार और शादियों की सीजन रहा है. खासतौर पर 2-व्हीलर सेगमेंट पर इसका ज्यादा असर पड़ता है. इसके चलते हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सालाना आधार पर 35% बढ़कर 5.33 लाख यूनिट रही. वहीं, बजाज ऑटो की कुल बिक्री 17% बढ़कर 3.88 लाख यूनिट पर पहुंच गई.

ह्युंदई इंडिया

  • कुल बिक्री 9.5% (YoY) बढ़कर 63,701 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 1% (YoY) बढ़कर 50,201 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 58.8% (YoY) बढ़कर 13,500 यूनिट

टाटा मोटर्स

  • कुल बिक्री 12% YoY बढ़कर 76,399 यूनिट

  • इंडिया CV बिक्री 33% YoY बढ़कर 28,516 यूनिट

  • इंडिया कार बिक्री 2% YoY बढ़कर 47,883 यूनिट

  • इंडिया EV बिक्री 2% YoY घटकर 6,364 यूनिट

TVS मोटर्स

  • मोटरसाइकिल बिक्री 24% (YoY) बढ़कर 1.88 लाख यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 9,023 यूनिट रही

  • 2-व्हीलर बिक्री 27% (YoY) बढ़कर 3.75 लाख यूनिट

  • EV बिक्री 17,403 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 12% (YoY) बढ़कर 80,508 यूनिट

बजाज ऑटो

  • कुल बिक्री 17% YoY बढ़कर 3.88 लाख यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री 19% YoY बढ़कर 3.41 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 18% YoY बढ़कर 1.39 लाख यूनिट

अशोक लेलैंड

  • कुल बिक्री 10% (YoY) बढ़कर 14,271 यूनिट

  • मीडियम एंड हैवी CV बिक्री 16% (YoY) बढ़कर 8,611 यूनिट पहुंची

  • लाइट CV बिक्री में गिरावट, 4,835 यूनिट बिक्री रही

रॉयल एनफील्ड

  • कुल बिक्री 12% (YoY) बढ़कर 81,870 यूनिट पहुंची

  • 350cc मोटरसाइकिल बिक्री 13% (YoY) बढ़कर 72,866 यूनिट पहुंची

  • 450-650cc मोटरसाइकिल बिक्री घटकर 8,408 यूनिट रही

  • इंटरनेशनल बिजनेस 61% (YoY) बढ़कर 6,832 यूनिट

मारुति सुजुकी

  • कुल बिक्री 4.7% बढ़कर 1.68 लाख यूनिट

  • कुल घरेलू बिक्री बढ़कर 1.4 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 30.57% बढ़कर 22,160 यूनिट

टोयोटा इंडिया

  • यूटिलिटी व्हीकल्स बिक्री 32% YoY बढ़कर 20,492 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 18,700 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 1,794 यूनिट

  • कुल बिक्री 48% YoY बढ़कर 97,503 यूनिट

एस्कोर्ट्स कुबोटा

  • घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 1.2% YoY घटकर 7,168 यूनिट

  • ट्रैक्टर का एक्सपोर्ट 10.9% YoY घटकर 347 यूनिट

  • कुल ट्रैक्टर की बिक्री 0.7% YoY घटकर 7,515 यूनिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा

  • कुल बिक्री 13% YoY बढ़कर 70,741 यूनिट

  • घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 18% YoY बढ़कर 41,008 यूनिट

  • कुल एक्सपोर्ट 2% YoY बढ़कर 1,857 यूनिट

  • घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 1% YoY बढ़कर 35,805 यूनिट

  • ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 23% YoY बढ़कर 1,234 यूनिट

  • घरेलू CV बिक्री 22,102 यूनिट

हीरो मोटोकॉर्प

  • कुल बिक्री 35% YoY बढ़कर 5.33 लाख यूनिट

  • मोटरसाइकिल बिक्री 35% YoY बढ़कर 4.96 लाख यूनिट

  • स्कूटर बिक्री 36% YoY बढ़कर 37,043 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 33% YoY बढ़कर 5.13 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 104% YoY बढ़कर 20,289 यूनिट

जरूर पढ़ें
1 Stocks To Watch Today: खबरों के दम पर किन शेयरों में दिखेगी हलचल; M&M, इंफोसिस, HDFC बैंक समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे
2 नवी मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान भरेगी Akasa Air, हफ्ते में संचालित होंगी 100 से ज्यादा फ्लाइट
3 Home Loan EMI: रेपो रेट में 50 bps कटौती के बाद कितनी कम होगी आपकी मंथली EMI
4 SIAM April Sale: अप्रैल में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 4% बढ़कर 3.49 लाख यूनिट रही, 2-व्हीलर्स की बिक्री 17% गिरी