टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटो कंपनियों को नुकसान, नवंबर में सेल्स घटने की ये है वजह

लोग दशहरा और दीवाली के शुभ दिनों के करीब खरीदारी करते हैं. इस बार तारीखों ने बड़ा असर डाला है.

Source: Company website

ऑटो कंपनियों के लिए आम तौर पर Q3 अच्छा रहता है. लेकिन दिग्गज कंपनियों जैसा टाटा मोटर्स (Tata Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में नवंबर के दौरान तेज गिरावट देखने को मिली है. दोनों कंपनियों ने दूसरी तिमही के नतीजे सामने आने के बाद भरोसा दिया था. इसके बावजूद कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है.

लोग दशहरा और दीवाली (Diwali) के शुभ दिनों के करीब खरीदारी करते हैं. इस बार तारीखों ने बड़ा असर डाला है.

तारीख से कैसे बिक्री पर पड़ा असर?

अगर ये त्योहार एक महीने में आते हैं तो उस महीने के लिए सेल्स डेटा बढ़ जाता है. जबकि बाकी दो महीनों में घटता है. आम तौर पर दशहरा और दीवाली अक्टूबर और नवंबर में बंटे होते हैं. साल 2023 में भी यही देखने को मिला था.

लेकिन इस बार पांच दिन की दीवाली की तारीखें भी दो महीनों में बंटी थीं. इस साल ये तारीखें 28 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक थीं. इससे सेल्स के पैटर्न में रूकावटें आईं. इसी वजह से नवबंर में सभी ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली.

ऑटो कंपनियों के लिए ये तिमाही खराब रही है. पिछले साल दीवाली नवंबर में थी. इसलिए ऑटो कंपनियों को भी सुस्त ग्रोथ की आशंका थी. लेकिन इस महीने खासतौर पर सालाना आंकड़े खराब रहे हैं.

नवंबर में मारुति की बिक्री में 32% की गिरावट देखने को मिली है. ये इसके बावजूद है कि कंपनियों के मैनेजमेंट ने Q2 नतीजों के बाद निवेशकों को भरोसा दिया था. पिछले महीने के मुकाबले भी सेल्स में 48% की गिरावट आई है.

टाटा मोटर्स का अनुमान से कमजोर प्रदर्शन

टाटा मोटर्स का प्रदर्शन भी अनुमान से कमजोर रहा है. पिछले साल के नवंबर की तुलना में बिक्री 40% घटी है. महिंद्रा की सेल्स में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है. इस महीने सबसे कम गिरावट इसी कंपनी की सेल्स में रही है.

इस महीने ऑटो कंपनियां लॉन्च पर मजबूत फोकस कर रही हैं. मारुति ने चौथी जनरेशन वाली Dzire को लॉन्च किया है. 6.79 लाख रुपये की कीमत में इसमें बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. कंपनी नॉन-SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है. M&M ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पेश किया है जिनकी डिलीवरी फरवरी 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: प्रदूषण रोकने के लिए ऑटो सेक्टर में क्या बदलाव लाना चाहती है सरकार? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया गेम प्लान