September Auto Sales: फेस्टिव सीजन में व्हीकल डिस्पैच तेज, टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल सेल 12% बढ़ी

सितंबर महीने के लिए ऑटो (Auto) कंपनियों ने बिक्री आंकड़े जारी किए. इन ऑटो कंपनियों में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.

Source: Envato

सितंबर महीने के लिए ऑटो (Automobile Sales In September) कंपनियों ने बिक्री आंकड़े जारी किए. इन ऑटो कंपनियों में टाटा मोटर्स (Tata Motors), आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्युंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.

फेस्टिव सीजन जारी रहने के कारण डिमांड और सप्लाई में बढ़ोतरी को सितंबर महीने के आंकड़ों में देखा जा सकता है.

Source: M&M Website

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra):

कंपनी के पैसेंजर व्हीकल डिस्पैच में सालाना आधार पर 20% की बढ़ोतरी दिखी, जो अब 41,267 हो गई है. मंथली बेसिस पर लगातार तीसरे महीने इस आंकड़े ने रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की है.

कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा (Veejay Nakra) ने कहा, 'हमारे SUV ब्रैंड्स की डिमांड दिन-बदिन मजबूत हो रही है, इसके साथ ही फेस्टिव सीजन को देखते हुए हम सेमीकंडक्टर्स की उपलब्धता और कुछ जरूरी कंपोनेंट पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.'

बिक्री आंकड़े (सालाना आधार पर)

  • मीडियम ड्यूटी लाइट कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 15% बढ़कर 18,917 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 37% बढ़कर 7,921 यूनिट

  • ट्रैक्टर की बिक्री 11% घटकर 43,210 यूनिट

  • ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 27% घटकर 1,176 यूनिट

Source: Vinay Khulbe/BQ Prime

ह्युंडई मोटर (Hyundai Motor):

ह्युंडई मोटर इंडिया के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर 71,641 यूनिट हो गई, जो मंथली बेस पर रिकॉर्ड हाई है. फेस्टिव सीजन से ये उछाल देखने को मिला है. इस बढ़ोतरी में सबसे बड़ा योगदान विदेश में एक्सपोर्ट की जाने वाली गाड़ियों का रहा.

बिक्री आंकड़े (YoY)

  • घरेलू सेल्स 9% बढ़कर 54,241 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 29% बढ़कर 17,400 यूनिट

Source: Maruti Suzuki Website

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki):

कंपनी का ओवरऑल डिस्पैच 3% बढ़कर 1,81,343 यूनिट हो गया. इसमें बड़ा उछाल यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में देखने को मिला. हालांकि, मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में कमी आई है.

बिक्री आंकड़े (सालाना आधार पर)

  • घरेलू सेल्स 2.5% घटकर 1,58,832 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 5% बढ़कर 22,511 यूनिट

  • यूटिलिटी व्हीकल सेल्स 82% बढ़कर 59,271 यूनिट

Source: Company Website

आयशर मोटर्स (Eicher Motors) कमर्शियल व्हीकल:

कंपनी की सब्सिडियरी VE कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री सितंबर में 8.6% बढ़कर 7,198 यूनिट हो गई.

बिक्री आंकड़े (सालाना आधार पर)

  • घरेलू सेल्स 12% बढ़कर 6,715 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 51% घटकर 250 यूनिट

Source: Unsplash

आयशर मोटर्स (Eicher Motors): RE सेल

कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में 4% की गिरावट आई और ये 78,580 यूनिट पर पहुंच गई. 350cc सेगमेंट बाइक सेल में गिरावट के चलते ओवरऑल बिक्री में ये गिरावट देखने को मिली है.

बिक्री आंकड़े (YoY)

  • 350cc तक इंजन क्षमता वाले मॉडल्स की बिक्री 5% घटकर 70,345 यूनिट

  • 350cc से ज्यादा इंजन क्षमता वाले मॉडल्स की बिक्री 4% बढ़कर 8,235 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 49% घटकर 4,319 यूनिट

Tata Motors' logos are pictured outside their flagship showroom in Mumbai. (Photo: Vivek Prakash/Reuters)

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 2% की गिरावट आई और ये 82,023 यूनिट हो गई. हालांकि कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 12% का बड़ा उछाल देखने को मिला.

बिक्री आंकड़े (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री 12% बढ़कर 39,064 यूनिट

  • हैवी कमर्शियल व्हीकल बिक्री 45% बढ़कर 12,867 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 5% घटकर 45,317 यूनिट

  • इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिक्री 57% बढ़कर 6,050 यूनिट

Also Read: अगस्त में 9% बढ़ी पैसेंजर व्हीकल सेल, 2-व्हीलर में सपाट ग्रोथ-SIAM