Auto Sales November 2023 Live: TVS की बिक्री में बंपर उछाल, टाटा मोटर्स की सेल घटी

1 दिसंबर को ऑटो कंपनियां जारी कर रही हैं नवंबर महीने में हुई बिक्री के आंकड़े.

Source : Canva
LIVE FEED

दिसंबर महीने के पहले दिन सभी ऑटो कंपनियों ने नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी किए. सालाना आधार पर अधिकतर कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी नजर आई. इनमें TVS, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा उछाल बजाज ऑटो और TVS को मिला, जिनकी कुल बिक्री में 31% की बढ़ोतरी रही.

इसके साथ ही, मारुति सुजुकी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 3.4% बढ़कर 1.64 लाख यूनिट रही. वहीं, कुछ कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, ISUZU को नुकसान भी झेलना पड़ा.

शेयर बाजार को कंपनियों के बिक्री आंकड़े पसंद नहीं आए और शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई के बीच ऑटो इकलौता सेक्टर रहा, जो 0.36% गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. सेक्टर के 15 में 10 शेयरों में बिकवाली रही. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट अशोक लेलैंड की रही, जो 3.93% टूटकर बंद हुआ.

हीरो मोटो: बिक्री 25.6% बढ़ी

  • कुल बिक्री 25.6% बढ़कर 4.91 लाख यूनिट पर पहुंची

  • घरेलू बिक्री 25.4% बढ़कर 4.76 लाख यूनिट पर पहुंची

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 25% बढ़कर 4.41 लाख यूनिट पर पहुंची

  • स्कूटर की बिक्री 30.6% बढ़कर 49,774 यूनिट पर पहुंची

  • निर्यात 33% बढ़कर 14,764 यूनिट पर पहुंचा

Source: Exchange filing

TVS : बंपर उछाल

कुल बिक्री 31% बढ़कर 3.64 लाख यूनिट पहुंची

मोटर साइकिल बिक्री 19% बढ़कर 1.73 यूनिट पहुंची

ई-स्कूटर्स बिक्री 67% बढ़कर 16,782 यूनिट पहुंची

निर्यात 11% घटकर 75,203 यूनिट पहुंचा

Source: Exchange Filing

अशोक लेलैंड: बिक्री घटी 

कुल बिक्री 3.5% बढ़कर 14,053 यूनिट रही

घरेलू बिक्री 4.6% बढ़कर 13,031 यूनिट रही

Source: Exchange Filing

मारुति सुजुकी: निर्यात में उछाल, कुल बिक्री भी बढ़ी

कुल बिक्री 3.4% बढ़कर 1.64 लाख यूनिट रही

निर्यात 16% की बढ़ोतरी के साथ 22,950 यूनिट रहा

घरेलू बिक्री 1.6% बढ़कर 1.41 लाख यूनिट रही

Source: Exchange Filing

Tata Motors: बिक्री घटी

नवंबर सेल्स (YoY)

कुल व्हीकल बिक्री 1.7% घटकर 74,172 पहुंची

घरेलू बिक्री 1.1% घटकर 72,647 यूनिट पहुंची

पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री 46,143 यूनिट रही

कमर्शियल व्हीकल सेल्स 28,029 यूनिट रही

Source: Exchange Filing

ISUZU: बिक्री में जबरदस्त गिरावट

नवंबर ऑटो सेल्स (YoY)

  • कुल व्हीकल सेल्स 11% घटकर 647 यूनिट हुई

  • कार्गो व्हीकल सेल्स 9% घटकर 300 यूनिट हुई

  • पैसेंजर व्हीकल सेल्स 13% घटकर 347 यूनिट हुई

Exchange Filing

महिंद्रा & महिंद्रा

नवंबर ऑटो सेल्स (YoY)

  • कुल ऑटो बिक्री 21% उछाल के साथ 70,576 यूनिट रही.

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 32% उछाल के साथ 39,981 यूनिट रही.

  • निर्यात 42% गिरावट के साथ 1,816 यूनिट रहा.

  • ट्रैक्टर सेल्स में 5.1% की तेजी, कुल बिक्री 32,074 यूनिट रही. ट्रैक्टर निर्यात 1005 यूनिट रहा.

Source: Exchange Filing

एस्कॉर्ट्स कुबोटा: निर्यात घटा, कुल बिक्री में हल्की तेजी

नवंबर सेल्स (YoY)

घरेलू बिक्री 6.7% बढ़कर 7,855 यूनिट पहुंची

निर्यात 33% घटकर 403 यूनिट के स्तर पर पहुंचा

कुल बिक्री 3.7% की तेजी के साथ 8,258 यूनिट पहुंची

Source: Exchange Filing

बजाज ऑटो: बिक्री ने लगाई ऊंची छलांग

नवंबर सेल्स (YoY):

  • कुल व्हीकल सेल्स 31% बढ़कर 4,03,003 यूनिट पहुंची

  • कुल मोटर साइकिल बिक्री 33% बढ़कर 3,49,048 यूनिट पहुंची

  • कुल निर्यात 5.6% बढ़कर 1,45,259 यूनिट पहुंचा

Source: Exchange Filing

आज जारी होंगे नंबर्स

कार और मोटरसाइकिल कंपनियां (Car And Motorcycle Manufacturing Companies) 1 दिसंबर को नवंबर महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी. टाटा, ह्यूंडई, मारुति, किया समेत कई कंपनियां अपना डेटा रिलीज करेंगी.

साथ ही TVS, रॉयल एनफील्ड और हीरो जैसी 2-व्हीलर कंपनियां (Two Wheeler Manufacturers) भी नवंबर में हुई बिक्री (November Sales Numbers) के नंबर्स बताएंगी.