बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी फैक्ट्री फिटेड CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम CNG को इंडियन मार्केट में उतार दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये मोटरसाइकिल दुनिया की पहली मोटरसाइकिल है, जो फैक्ट्री फिटेड CNG के साथ आ रही है. इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
बुकिंग शुरू
बजाज फ्रीडम CNG की बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू कर दी गई है. कंपनी ने बजाज फ्रीडम CNG को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी ने इसके अन्य दो वेरिएंट को 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.
इस बाइक के लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. बजाज फ्रीडम को 125cc हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. बजाज फ्रीडम 125 में सिंगल-पीस फ्लैट सीट और ट्यूबलेस टायर के साथ जोड़े गए एलॉय व्हील दिए गए हैं.
सिंगल सिलेंडर इंजन
बजाज फ्रीडम में सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8,000rpm पर 9.5bhp पावर और 6,000rpm पर 9.7Nm न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस बाइक में अब तक की सबसे लंबी सीट लगाई है. Freedom 125 बाइक में 125cc इंजन दिया गया है. इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए स्विच दिया गया है.
बजाज फ्रीडम 1 किलोग्राम CNG में 102 किमी चलेगी
बजाज फ्रीडम का पेट्रोल माइलेज 65 किमी/लीटर है
मोटरसाइकिल का वजन 147 किलोग्राम है
कंपनी का कहना है कि इस बाइक पर 11 तरह के सेफ्टी टेस्ट पास किए हैं. इन टेस्ट में इस बाइक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसके CNG टैंक और वाल्व को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये बाइक सामान्य पेट्रोल बाइक के मुकाबले 50% कम कीमत पर चलती है.