बजाज की नई CNG बाइक को मिले 6,000 से ज्यादा ऑर्डर

कंपनी ने बजाज फ्रीडम CNG को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी ने इसके अन्य दो वेरिएंट को 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

Source: Bajaj Auto

5 जुलाई को बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की, जिसका नाम रखा गया बजाज फ्रीडम 125. कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस बाइक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, ग्राहकों से 6 हजार ऑर्डर्स अबतक मिल चुके हैं.

CNG बाइक को बंपर रिस्पॉन्स

125cc इंजन वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम को इस महीने की शुरुआत में 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. बजाज ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि करीब 100 बाइक्स ग्राहकों को पहले ही डिलिवर की जा चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि बजाज के ज्यादातर ग्राहक कीमतों को लेकर सचेत हैं, वो हर महीने 40 हजार रुपये से भी कम कमाते हैं, पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स के मुकाबले CNG बाइक से उन्हें 1,800 रुपये की बचत हर महीने हो सकती है. ऐसे ग्राहक पूरे देश में हैं.

भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि उसका लक्ष्य 2030 तक देश भर में 17,500 CNG फिलिंग स्टेशन बनाने का है.

विदेशों में भी लॉन्च करेंगे 

शर्मा ने कहा कि पुणे स्थित बजाज की फ्रीडम मोटरसाइकिल को शुरुआत में महाराष्ट्र, गुजरात और राजधानी दिल्ली के आसपास के महानगरीय क्षेत्र जैसे CNG फिलिंग स्टेशनों की अधिक पहुंच वाले राज्यों में लॉन्च किया गया था.

अब पूरे देश से ऑर्डर लिए जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि बजाज ने उन देशों में भी बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो वैकल्पिक ईंधन के रूप में आमतौर पर CNG का इस्तेमाल करते हैं, जैसे- अर्जेंटीना, वेनेजुएला, नाइजीरिया और तंजानिया, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई.

बजाज CNG बाइक 3 वेरिएंट में लॉन्च की गई 

कंपनी ने बजाज फ्रीडम CNG को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी ने इसके अन्य दो वेरिएंट को 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

बजाज फ्रीडम में सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8,000rpm पर 9.5bhp पावर और 6,000rpm पर 9.7Nm न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस बाइक में अब तक की सबसे लंबी सीट लगाई है. Freedom 125 बाइक में 125cc इंजन दिया गया है. इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए स्विच दिया गया है.

  • बजाज फ्रीडम 1 किलोग्राम CNG में 102 किमी चलेगी

  • बजाज फ्रीडम का पेट्रोल माइलेज 65 किमी/लीटर है

  • मोटरसाइकिल का वजन 147 किलोग्राम है

कंपनी का कहना है कि इस बाइक पर 11 तरह के सेफ्टी टेस्ट पास किए हैं. इन टेस्ट में इस बाइक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसके CNG टैंक और वाल्व को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये बाइक सामान्य पेट्रोल बाइक के मुकाबले 50% कम कीमत पर चलती है.