जल्दी खरीद लीजिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक! 1 जून से बढ़ने वाले हैं दाम

सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है.

Source: NDTV

अगर आपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) नहीं खरीदी है तो जल्दी खरीद लीजिए क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करने का निर्णय लिया है. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन अगले महीने से महंगे होने वाले हैं. सरकार 1 जून 2023 से फेम-2 (FAME-2) के तहत मिलने वाली सब्सिडी को कम करने जा र ही है.

इंसेंटिव को 15% कर दिया गया

सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन पर एक्स-फैक्ट्री कैप के साथ इंसेंटिव को 15% कर दिया गया है. इससे पहले ये इंसेंटिव 40% था. इस नोटिफिकेशन के बाद इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही हैं.

आपको बता दें ये नया नियम 1 जून या उसके बाद रजिस्टर्ड ईवी (EV) पर लागू होगा.

जून 2021 में बढ़ाई गई थी सब्सिडी

फेम-2 (FAME-2) योजना भारत में 1 अप्रैल 2019 में शुरू की गई थी. ये योजना तीन साल के लिए लागू थी. इस योजना की ऑउटले राशि 10,000 करोड़ रुपये थी. लेकिन जून 2021 में, इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स के लिए सब्सिडी राशि को वाहन की लागत के 40% की सीमा के साथ 10,000 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 15,000 प्रति किलोवाट कर दिया गया था.

10 लाख 2-व्हीलर्स बिके

भारत में ईवी (EV) की बिक्री 31 मार्च 2023 तक पहली बार 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, जिसमें दोपहिया वाहन सबसे आगे थे. सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के आंकड़ों के मुताबिक, FY23 में बेची गई 1,152,021 EV में से 62% या करीब 726,976 यूनिट 2-व्हीलर्स थीं.