FADA Auto Sales Report: जून में नए लॉन्‍च और ऑफर्स के बावजूद 7% गिरी पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स, क्‍या रहे कारण?

FADA ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि जून में कुल पैसेंजर व्‍हीकल्‍स रजिस्‍ट्रेशन 2,81,566 यूनिट रहा.

Source: Canva

देश में पैसेंजर व्हीकल्‍स की सेल जून में अच्‍छी नहीं रही. ये स्थिति तब है, जबकि एक के बाद एक, अलग-अलग कंपनियों के कई नए मॉडल्‍स लॉन्‍च हुए और कई मॉडल्‍स पर कंपनियों की ओर से लुभावने ऑफर्स भी दिए गए थे. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की रिटेल सेल में सालाना आधार पर 7% की गिरावट आई है.

FADA ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि जून में कुल पैसेंजर व्‍हीकल्‍स रजिस्‍ट्रेशन 2,81,566 यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले जून 2023 में ये आंकड़ा 3,02,000 यूनिट था.

क्‍यों कम रही सेल?

भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15% गिरावट, जून में कम हुई सेल के पीछे बड़ी वजह रही. ऑटो इंडस्‍ट्री बॉडी FADA के चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया ने कहा, 'मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर प्रॉडक्‍ट एवलेबलिटिी और पर्याप्‍त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहक शोरूम्‍स तक नहीं पहुंचे. ग्राहकों की संख्या में 15% की गिरावट दर्ज की गई. मॉनसून में देरी के कारण मार्केट का आउटलुक सुस्‍त बना हुआ है.'

क्‍या रही चुनौतियां?

मनीष राज ने कहा, 'डीलरों के मुताबिक, वाहनों के बारे में ग्राहकों के कम जानकारी हासिल करने और खरीदने के निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया.' उन्‍होंने कहा कि फेस्टिव सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए पैसेंजर व्‍हीकल्‍स मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है.

टू-व्‍हीलर्स का आंकड़ा बढ़ा

  • जून में टू-व्‍हीलर्स का रजिस्‍ट्रेशन सालाना आधार पर 5% बढ़कर 13,75,889 यूनिट रहा.

  • थ्री-व्‍हीलर्स का रजिस्‍ट्रेशन भी सालाना आधार पर 5% बढ़कर 94,321 यूनिट रहा.

  • जून में ट्रैक्‍टर्स की बिक्री सालाना आधार पर 28% घटकर 71,029 यूनिट रहा.

  • वहीं, कमर्शियल वाहनों की सेल 5% घटकर 72,747 यूनिट रह गई.

इस तरह देखा जाए तो कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढ़त के साथ 18,95,552 यूनिट रही है. FADA के अनुसार, 'मौजूदा मार्केट स्थितियों के आधार पर जुलाई के मोटर वाहनों के रिटेल प्रदर्शन की समग्र रेटिंग, मीडियम आउटलुक के साथ सतर्कतापूर्वक आशावादी (Cautiously Optimistic) है.'

Also Read: Auto Sales June: जून में मारुति सुजुकी के आगे धीमी पड़ी टाटा मोटर्स और ह्युंदई की रफ्तार