देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. केंद्र के अलावा कई राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दे रही हैं. बीते कुछ सालों में कई कंपनियों ने इस सेक्टर में कदम बढ़ाया है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल पहले की तुलना में बढ़ी है.चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर काफी काम भी हो रहा है.
इन पॉजिटिव फैक्टर्स से इतर राह में कुछ रोड़े भी हैं. इन्हीं में से एक समस्या है, सोसाइटीज की पार्किंग में चार्जिंग की समस्या. चर्चित फिल्म 'भोर' से फेमस हुए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्ममेकर कामाख्या नारायण सिंह भी पिछले 2 महीने से इसी समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसको लेकर आवाज उठाई है.
क्याें है चार्जिंग की समस्या?
कामाख्या नारायण सिंह, मुंबई के मीरा रोड, ठाणे की एक सोसाइटी में रहते हैं. उन्होंने करीब 2 महीने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदा है, लेकिन उनकी सोसाइटी की पार्किंग में चार्जर लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में जब वे दिनभर इस्तेमाल करने के बाद गाड़ी पार्क करते हैं तो चार्ज नहीं कर पाते और अगले दिन फिर से इस्तेमाल में उन्हें दिक्कत होती है.
सोशल मीडिया पर किया आग्रह
सिंह ने इस समस्या को लेकर उन्होंने X पोस्ट लिखा है. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को टैग करते हुए समस्या की ओर ध्यान दिलाना चाहा है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'सर, मैं मीरा रोड, ठाणे में रहता हूं. मैंने एक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदा है और पिछले 2 महीनों से मेरी सोसायटी मेरी पार्किंग में चार्जर लगाने की अनुमति नहीं दे रही है. लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल कैसे खरीदेंगे? आपके ग्रीन प्लान को कैसे बढ़ावा मिलेगा?'
लोग सलाह भी दे रहे
KN सिंह ने इस पोस्ट में ठाणे के कलेक्टर को भी टैग किया है. साथ ही ऑटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स को भी टैग कर ध्यान खींचना चाहा है. उनकी पोस्ट पर लोग सलाह भी दे रहे हैं.
एक व्यक्ति ने उन्हें अदाणी ग्रुप की कंपनी से संपर्क करने की भी सलाह दी है कि आप कंपनी से संपर्क करें, वे फ्री में चार्जिंग सिस्टम इंस्टॉल कर देंगे. इस पर सिंह ने बताया है कि कंपनी को सोसाइटी से NOC की जरूरत होती है. समस्या यहीं है.