हीरो मोटोकॉर्प की हार्ले-डेविडसन X440 को बंपर रिस्पॉन्स, 25,000 से ज्यादा बुकिंग, इस दिन से होगी डिलिवरी

हीरो मोटोकॉर्प सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहकों के लिए इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू होगी.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp.) की हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440) को जबरदस्त बुकिंग मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि बुकिंग खुलने के बाद से अबतक 25,597 बुकिंग्स मिल चुकी है. हीरो मोटोकॉर्प ने 4 जुलाई, 2023 से बुकिंग लेना शुरू किया था.

टॉप वैरिएंट के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग

इस बाइक को लेकर लोगों के बीच क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी 65% से ज्यादा बुकिंग टॉप वैरिएंट के लिए है, जिसकी कीमत 2.69 लाख रुपये है. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने अब बुकिंग लेना बंद कर दिया है, कंपनी ने बताया है कि बुकिंग के लिए नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. हीरो मोटोकॉर्प सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहकों के लिए इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू होगी.

शानदार बुकिंग की खबर का असर हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर भी दिखा है. शेयर 3% से ज्यादा चढ़ गए.

दाम 10,500 रुपये बढ़ाए

हीरो ने हार्ले-डेविडसन X440 की कीमतों को भी अब बढ़ा दिया है. 2 अगस्त को कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. डेनिम की कीमत अब 2,39,500 रुपये है. विविड की नई कीमत 2,59,500 रुपये और S वेरिएंट की नई कीमत 2,79,500 रुपये है. 3 अगस्त तक बाइक की शुरुआती कीमत 2,29,000 थी, यानी कीमतों में 10,500 रुपये का इजाफा किया गया है.

अब ग्राहकों को इस बाइक की नई बुकिंग तारीख का इंतजार है. तारीखों का ऐलान होने के बाद कस्टमर 5000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ ऑनलाइन बुक कर सकेंगे.हार्ले-डेविडसन X440 हार्ले-डेविडसन ब्रांड और हीरो मोटरकॉर्प के बीच एक करार है.