हीरो के बाइक्स, स्कूटर होंगे महंगे, दाम में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2024 से लागत में बढ़ोतरी के चलते कुछ बाइक्स, स्कूटर्स के दाम बढ़ाएगा.

Source: Company Website

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर ( Two Wheeler ) बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Ltd) ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की कंपनी अपने चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमत (ex-showroom price) में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने ये घोषणा करते हुए कहा कि लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को ये कदम उठाना पड़ रहा है.

हीरो मोटोकॉर्प फिलहाल देश में HF डीलक्स (Deluxe), ग्लैमर (Glamour) ,स्प्लेंडर, पैशन (Passion) और एक्सट्रीम (Xtreme) बाइक्स बनाता है. कंपनी के स्कूटर सेगमेंट में डेस्टिनी (Destini), प्लेजर (pleasure) और जूम (xoom) शामिल है

हीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप, एथर एनर्जी प्राइवेट (Ather Energy Pvt) में अतिरिक्त 2.2% हिस्सेदारी ली, जिसका मूल्य 125 करोड़ रुपये हैं.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

हीरो मोटो ने पिछले कारोबारी साल में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 3,968 करोड़ रुपये हो गया, रेवेन्यू पूरे वित्त वर्ष के लिए 11% बढ़कर 37,456 करोड़ रुपये हो गया.

हीरो मोटो ने एक बयान में कहा था, "आने वाले वर्ष में हम मिडिल और किफायती सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च के माध्यम से EV में प्रगति करेंगे. हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एग्जीक्यूटिव निरंजन गुप्ता ने कहा, 'कुल मिलाकर कंपनी का आने वाले सालों के लिए आउटलुक काफी पॉजिटिव हैं.

जरूर पढ़ें
1 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
2 IPO Update: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए IPO; पैसा लगाने से पहले जानें जरूरी जानकारी
3 Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स
4 DIIs ने 6,658 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वोडा-आइडिया ने बढ़ाए टैरिफ
5 Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी