JSW MG मोटर का इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ा प्लान, मारुति जैसा कुछ करने की तैयारी

JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को एक इवेंट में कहा कि MG के साथ मेरा सपना है कि हम मारुति मोमेंट बना पाएं.

Source: NDTV Profit

JSW ग्रुप अब वो करने की कोशिश कर रहा है जो मारुति सुजुकी ने 40 साल पहले किया था. कंपनी के चेयरमैन के मुताबिक वो ये इलेक्ट्रिक कारों के साथ करेगी. JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को एक इवेंट में कहा कि MG के साथ मेरा सपना है कि हम मारुति मोमेंट बना पाएं. 1984 में जब मारुति भारत में आई इसने ऑटो इंडस्ट्री को बदल दिया. हम MG के साथ यही करना चाहते हैं.

JSW ग्रुप और MG मोटर इंडिया ने बनाया JV

JSW ग्रुप और MG मोटर इंडिया प्राइवेट ने एक जॉइंट वेंचर JSW MG मोटर इंडिया प्राइवेट के नाम से बनाया है. ये भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाएगा और बेचेगा. इस जॉइंट वेंचर का मकसद हर तिमाही में एक नई कार को लॉन्च करने का है जिसमें MG मोटर द्वारा बनाई गईं पावरट्रेन्स हों.

गुजरात में स्थित कंपनी की हलोल फैसिलिटी और ओडिशा की कटक फैसिलिटी से उत्पादन की क्षमता अभी की एक लाख यूनिट्स से बढ़कर सालाना तीन लाख यूनिट्स पर पहुंच जाएगी. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग की योजनाओं के केंद्र में लोकलाइजेशन है.

2030 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल का लक्ष्य

जिंदल का भरोसा है कि JSW MG मोटर इंडिया साल 2030 तक देश की नंबर 1 न्यू एनर्जी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन जाएगी. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने का है. इससे उसके पास स्थानीय EV मार्केट का एक तिहाई हिस्सा आ जाएगा. बड़े स्तर पर कार मार्केट मौजूदा समय में 40 लाख यूनिट्स से बढ़कर 10 मिलियन पर पहुंच गया है.

इसके अलावा कंपनी की योजना प्रीमियम पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करना है. मुंबई में एक इवेंट में पेश की गई 544 BHP इलेक्ट्रिक रोडस्टर इस लाइनअप का हिस्सा होगी. कंपनी की योजना एक प्लग इन हाइब्रिड को लॉन्च करने की है.

Also Read: MG Motor India को इस साल कुल बिक्री में EV सेगमेंट की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत होने की उम्मीद