July Auto Sales 2024 Live: टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की सेल गिरी, बजाज ऑटो की बढ़ी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?

आज टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं.

Source: Canva
LIVE FEED

आज भारत की ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इन आंकड़ों से ये पता चलेगा कि ऑटो कंपनियों की जुलाई में बिक्री कैसी रही. आंकड़े बहुत बेहतर रहने की उम्‍मीद नहीं जताई गई है. जहां तक कारों की बिक्री का सवाल है, धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद कम ही है, हालांकि टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने डबल डिजिट ग्रोथ जरूर देखने को मिली, इसमें भी लीडरशिप बजाज ऑटो और होंडा की रही है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में मॉनसून का बड़ा रोल रहता है, इस साल का मॉनसून सामान्य रूप से चल रहा है, इसका अच्छा असर दिख सकता है, साथ ही बजट में कृषि और रोजगार पर किए गए ऐलानों का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. कौन आगे रहा, कौन पीछे, हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. जैसे-जैसे कंपनियां अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, वैसे-वैसे हम यहां आपको बताते रहेंगे.

हीरो मोटोकॉर्प

  • कुल बिक्री में 5.4% की गिरावट, 3.7 लाख यूनिट सालाना बिक्री रही

  • घरेलू बिक्री में 6.4% की गिरावट, 3.47 लाख यूनिट सालाना बिक्री रही

  • निर्यात में 13% की बढ़ोतरी, 22,739 यूनिट बिक्री रही

Source: Exchange filing

आयशर

  • मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर 8% की गिरावट, 67,265 यूनिट रही

  • अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर 14% की गिरावट, 6,057 यूनिट रही

Source: Exchange filing

अतुल ऑटो

  • पिछले साल की तुलना में कुल बिक्री 22% बढ़कर 2,572 यूनिट हो गई है.

Source: Exchange filing

मारुति सुजुकी इंडिया

  • कुल बिक्री 3.63% गिरकर 1,75,041 यूनिट

  • कुल घरेलू PV बिक्री 9.64% गिरकर 1,37,463 यूनिट

  • छोटी गाड़ियों की बिक्री जुलाई में बढ़कर 9,960 यूनिट हुई

  • कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री जुलाई में घटकर 58,682 यूनिट रही है

  • जुलाई में एक्सपोर्ट 23,985 यूनिट रहा

Source: PTI

आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS)

  • VECV सेल्‍स 13% बढ़कर 6,622 यूनिट रही (YoY)

Source: Exchange filing

TVS मोटर: EV सेगमेंट में बहार

जुलाई में TVS मोटर की टोटल सेल्‍स में 9% की ग्रोथ दर्ज की गई. सबसे ज्‍यादा फायदा कंपनी को EV सेगमेंट में मिला, जहां 61% ग्रोथ के साथ कुल 21,442 यूनिट की सेल दर्ज की गई.

  • कुल बिक्री 9% बढ़कर 3.54 लाख यूनिट (YoY)

  • टू-व्‍हीलर सेल्‍स 9% बढ़कर 3.39 लाख यूनिट (YoY)

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 5% बढ़कर 1.61 लाख यूनिट (YoY)

  • थ्री-व्‍हीलर सेल्‍स 6% बढ़कर 14,464 यूनिट (YoY)

  • EV सेल्‍स 61% बढ़कर 21,442 यूनिट (YoY)

  • टोटल एक्सपोर्ट 9% बढ़कर 97,589 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): सेल्‍स बढ़ी, एक्‍सपोर्ट घटा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई में कमर्शियल व्‍हीकल सेगमेंट में अच्‍छी ग्रोथ हासिल की, हालांकि 3-व्हीलर सेल्स में भारी गिरावट देखी गई. एक्‍सपोर्ट के आंकड़े में भी कमी आई.

  • जुलाई में टोटल ऑटो सेल्‍स 66,444 यूनिट

  • घरेलू कमर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 19,713 यूनिट

  • घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 15% बढ़कर 41,623 यूनिट (YoY)

  • 3-व्हीलर सेल्स 45% घटकर 3,593 यूनिट (YoY)

  • टोटल एक्सपोर्ट 4% घटकर 1,515 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सेल गिरी 

अशोक लेलैंड की घरेलू बिक्री 9% घटकर 12,926 यूनिट रह गई है. वहीं कंपनी की मिड एंड हाई कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (M&HCV) सेल्स14% घटकर 7,685 यूनिट पर आ गई है.

  • घरेलू बिक्री 9% घटकर 12,926 यूनिट (YoY)

  • घरेलू M&HCV सेल्स14% घटकर 7,685 यूनिट (YoY)

  • टोटल व्‍हीकल सेल्‍स 8% घटकर 13,928 यूनिट (YoY)

  • टोटल M&HCV सेल्स 12% घटकर 8,440 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

टाटा मोटर्स: जून के बाद जुलाई में भी गिरी सेल

टाटा मोटर्स की बिक्री लगातार गिरी है. जून में भी कंपनी की घरेलू बिक्री 8% गिरी थी और अब एक बार फिर जुलाई में भी 11% की गिरावट दर्ज की गई है.

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 6% गिर कर 44,954 यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 18% गिर कर 27,042 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 11% गिर कर 70,161 यूनिट (YoY)

  • टोटल सेल 80,633 से गिर कर 71,996 यूनिट (YoY)

Source: Exchange filing

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

जुलाई में बजाज ऑटो की सेल में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जुलाई में कंपनी के कुल 3.54 लाख वाहन बिके, जो कि NDTV Profit के अनुमान 3.46 लाख से थोड़े ज्‍यादा हैं.

  • कुल बिक्री 11% बढ़कर 3.54 लाख यूनिट (YoY)

  • NDTV Profit का अनुमान 3.46 लाख यूनिट का था

  • 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 11% बढ़कर 2.98 लाख यूनिट (YoY)

  • क‍मर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 11% बढ़कर 56,628 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)

एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा की टोटल सेल्‍स और डोमेस्टिक सेल्‍स में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं एक्‍सपोर्ट में भी 3.4% की बढ़ोतरी देखी गई है.

  • कुल बिक्री 3.6% बढ़ कर 5,769 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 3.6% बढ़ कर 5,346 यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 3.4% बढ़ कर 423 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

जरूर पढ़ें
1 SIAM August Data: अगस्त में खूब बिके स्कूटर-बाइक, लेकिन कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक
2 August Auto Sales: ओला ने दर्ज की 2024 की सबसे कम मंथली बिक्री, बजाज ऑटो की बिक्री 16% (YoY) बढ़ी
3 SIAM July Data: खूब बिके स्कूटर और बाइक्स, लेकिन कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक
4 July Auto Retail Sales: 3 महीने बाद बढ़ी गाड़ियों की रिटेल बिक्री, लेकिन इंवेंट्री ने बढ़ाई चिंता