Auto Sales June: जून में मारुति सुजुकी के आगे धीमी पड़ी टाटा मोटर्स और ह्युंदई की रफ्तार

बढ़ती मैन्‍युफैक्‍चरिंग कॉस्‍ट और अन्‍य चुनौतियों के बावजूद कुछ ऑटो कंपनियों ने सेल्‍स में जबरदस्‍त ग्रोथ दर्ज की.

Source: tata Motors

Auto Sales Report June 2024: ऑटो सेक्‍टर के लिए जून का महीना मिला-जुला रहा. बढ़ती मैन्‍युफैक्‍चरिंग कॉस्‍ट और अन्‍य चुनौतियों के बावजूद कुछ ऑटो कंपनियों ने सेल्‍स में जबरदस्‍त ग्रोथ दर्ज की तो वहीं एक्‍सपोर्ट में कमी के चलते कुछ कंपनियों की चमक बीते महीने एकदम फीकी रही.

जून बीतने के साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही भी खत्‍म हो गई, जो कि टाटा मोटर्स जैसी ऑटो कंपनियों के लिए संतोषजनक नहीं रहा.

एक्‍सपोर्ट की बदौलत उभरी मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जून में अच्‍छी ग्रोथ दर्ज की. एक्‍सपोर्ट में 57% ग्रोथ की बदौलत इसने ओवरऑल अच्‍छा कारोबार किया. कंपनी ने घरेलू बिक्री में 6.1% तो कुल बिक्री में 12% ग्रोथ दर्ज की है. जून में कंपनी का एक्‍सपोर्ट साल-दर-साल आधार पर 57% बढ़कर 31,033 यूनिट रहा.

  • कुल बिक्री 12% बढ़कर 1.79 लाख यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 6.1% बढ़कर 1.48 लाख यूनिट (YoY)

कंपनी के डिप्‍टी मैनेजर राहुल भारती ने कहा, 'FY 2024-25 की पहली तिमाही में अब तक की सबसे ज्‍यादा सेल हुइ है. एक्‍सपोर्ट के मामले में भी पहली तिमाही में ये सर्वाधिक आंकड़े हैं.' वहीं, सेल्‍स एंड मार्केटिंग हेड पार्थो बैनर्जी ने कहा, 'टोटल इंडस्‍ट्री वॉल्‍यूम 3.28 लाख यूनिट से घट कर 3.40 लाख यूनिट रहा है. इस दौरान 9 मई को लॉन्‍च हुई नई स्विफ्ट 35,815 यूनिट बिक चुकी है.'

जून में टाटा मोटर्स की सेल गिरी

दिग्‍गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के लिए जून अच्‍छा महीना साबित नहीं हुआ. जून में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर करीब 8% गिर गई. कंपनी के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की सेल भी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है.

  • घरेलू बिक्री 8% गिर कर 74,147 यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 7% गिर कर 31,980 यूनिट (YoY)

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 8% गिर कर 43,624 यूनिट (YoY)

  • कुल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेल्‍स 34% गिर कर 4,657 यूनिट (YoY)

वहीं पहली तिमाही (Q1, FY25) की बात करें तो इसके आंकड़े भी संतोषजनक नहीं हैं. जून तिमाही में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर महज 2% बढ़ कर 2.25 लाख यूनिट रही. कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 6% बढ़ कर 91,209 यूनिट रही, जबकि कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 1% गिर कर 1.40 लाख यूनिट रही. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स बीते 3 महीने में महज 16,579 यूनिट बिके और इसमें 14% गिरावट दर्ज की गई.

ह्युंदई इंडिया: घरेलू बिक्री सामान्‍य, एक्‍सपोर्ट गिरा

ह्युंदई इंडिया के लिए जून में घरेलू बिक्री के आंकड़े तो सामान्‍य रहे, लेकिन एक्‍सपोर्ट में कमी आने के चलते कुल बिक्री में इसकी चमक फीकी रही. हालांकि वर्ष 2024 की पहली छमाही (Jan-June 2024) तक के आंकड़े देखें तो कंपनी ने टोटल सेल में 5.68% की ग्रोथ दर्ज की है.

  • घरेलू बिक्री 0.20% बढ़कर 50,103 यूनिट (YoY)

  • एक्‍सपोर्ट 5.77% गिरकर 4,700 यूनिट (YoY)

  • कुल बिक्री 1.22% गिरकर 64,803 यूनिट (YoY)

ह्युंदई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, 'हमने 2024 की पहली छमाही में टोटल सेल में साल-दर-साल 5.68% की ग्रोथ दर्ज की है. इसमें SUVs का अहम रोल है, जो टोटल सेल का 66% रहा. नई क्रेटा की 91,348 यूनिट सेल हुई है, जो पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में 11% की ग्रोथ है.'

महिंद्रा ने घरेलू बिक्री में दर्ज की 11% ग्रोथ

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून में कुल घरेलू बिक्री में 11% की ग्रोथ दर्ज की. वहीं, कंपनी की टोटल ट्रैक्टर सेल 9% बढ़ी है. कंपनी ने थ्री व्हीलर की बिक्री में भी 3% का इजाफा दर्ज किया है.

  • कुल घरेलू बिक्री 11% बढ़कर 69,397 यूनिट (YoY)

  • घरेलू PV बिक्री 23% बढ़कर 40,022 यूनिट (YoY)

  • कुल ट्रैक्टर बिक्री 6% बढ़कर 47,319 यूनिट (YoY)

  • घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 6% बढ़कर 45,888 यूनिट (YoY)

  • 3-व्हीलर बिक्री 3% बढ़कर 6,184 यूनिट (YoY)

बजाज ऑटो की सेल 5% बढ़ी

जून में बजाज ऑटो की सेल में सालाना आधार पर करीब 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक्‍सपोर्ट में कंपनी का आंकड़ा ओवरऑल लगभग सामान्‍य ही रहा है. हालांकि क‍मर्शियल व्हीकल 15,587 यूनिट एक्‍सपोर्ट किए गए, जो सालाना आधार पर 14% ग्रोथ दर्शाता है.

  • कुल बिक्री 5.1% बढ़कर 3.58 लाख यूनिट (YoY)

  • कुल एक्सपोर्ट 0.7% बढ़कर 1.40 लाख यूनिट (YoY)

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 3.4% बढ़कर 3.03 लाख यूनिट (YoY)

  • घरेलू क‍मर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 16% बढ़कर 39,244 यूनिट (YoY)

TVS मोटर: सेल बढ़ी, एक्‍सपोर्ट गिरा

  • कुल बिक्री 5% बढ़कर 3.33 लाख यूनिट रही (YoY)

  • टू-व्‍हीलर्स की बिक्री 6% बढ़कर 3.22 लाख यूनिट रही (YoY)

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 3% बढ़कर 1.52 लाख यूनिट रही (YoY)

  • स्‍कूटर की बिक्री 6% बढ़कर 1.28 लाख यूनिट रही (YoY)

  • EV की बिक्री 10% बढ़कर 15,859 यूनिट रही (YoY)

  • टोटल एक्‍सपोर्ट 4% गिर कर 76,074 यूनिट रहा (YoY)

Source: Exchange filing

अन्‍य कंपनियों का हाल

एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा की टोटल सेल्‍स और एक्‍सपोर्ट में गिरावट देखी गई है, हालांकि घरेलू बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • कुल बिक्री 2.6% गिरकर 9,593 यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 160% गिरकर 234 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 1% बढ़ कर 9,539 यूनिट (YoY)

आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

  • कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (CVs) सेल 10.6% बढ़कर 7,424 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 9.8% बढ़कर 6,893 यूनिट (YoY)

  • आयशर ट्रक-बस एक्‍सपोर्ट 68% बढ़कर 421 यूनिट (YoY)

  • वोल्‍वो ट्रक-बस एक्‍सपोर्ट में 41.5% की गिरावट दर्ज की गई.

अशोक लेलैंड (ASHOK LEYLAND)

  • कुल बिक्री 2% गिरकर 14,940 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 1% गिरकर 14,261 यूनिट (YoY)

इन कंपनियों के अलावा VST TILLERS कुल बिक्री सालाना आधार पर 20% गिर कर 3,710 यूनिट्स रही, जबकि SML ISUZU की कुल बिक्री 37.9% बढ़ कर 1,764 यूनिट्स दर्ज की गई.

Also Read: ह्युंदई के लिए भारतीय बाजार बहुत बड़ा, ग्लोबल सेल्स में इंडियन मार्केट का एक-चौथाई योगदान