June Auto Sales 2024 Live: मारुति सुजुकी के एक्‍सपोर्ट में जबरदस्‍त ग्रोथ, टाटा मोटर्स और ह्युंदई की चमक पड़ी फीकी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?

टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी कंपनियों में कौन आगे रहा, कौन पीछे, पूरी डिटेल यहां.

Source: Canva
LIVE FEED

भारतीय ऑटो कंपनियां आज 1 जुलाई, सोमवार को 'जून 2024' में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी कंपनियों में कौन आगे रहा, कौन पीछे, हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. जैसे-जैसे कंपनियां अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, वैसे-वैसे हम यहां आपको बताते रहेंगे.

टाटा मोटर्स: जून में 8% गिरी सेल 

  • घरेलू बिक्री 8% गिर कर 74,147 यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 7% गिर कर 31,980 यूनिट (YoY)

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 8% गिर कर 43,624 यूनिट (YoY)

  • कुल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेल्‍स 34% गिर कर 4,657 यूनिट (YoY)

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स (Q1, FY25): पहली तिमाही के आंकड़े संतोषजनक नहीं

  • कुल घरेलू बिक्री 2% बढ़ कर 2.25 लाख यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 6% बढ़ कर 91,209 यूनिट (YoY)

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 1% गिर कर 1.40 लाख यूनिट (YoY)

  • कुल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेल्‍स 14% गिर कर 16,579 यूनिट (YoY)

Source: Exchange filing

आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

  • कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (CVs) सेल 10.6% बढ़कर 7,424 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 9.8% बढ़कर 6,893 यूनिट (YoY)

  • आयशर ट्रक-बस एक्‍सपोर्ट 68% बढ़कर 421 यूनिट (YoY)

  • वोल्‍वो ट्रक-बस एक्‍सपोर्ट में 41.5% की गिरावट दर्ज की गई.

Source: Exchange Filing

अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND)

  • कुल बिक्री 2% गिरकर 14,940 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 1% गिरकर 14,261 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

ह्युंदई इंडिया (Hyundai India)

एक्‍सपोर्ट में कमी आने के चलते ह्युंदई इंडिया की चमक जून में फीकी रही. कुल बिक्री में 1.22% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि घरेलू बिक्री सामान्‍य रही.

  • घरेलू बिक्री 0.20% बढ़कर 50,103 यूनिट (YoY)

  • एक्‍सपोर्ट 5.77% गिरकर 4,700 यूनिट (YoY)

  • कुल बिक्री 1.22% गिरकर 64,803 यूनिट (YoY)

ह्युंदई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, 'हमने 2024 की पहली छमाही में टोटल सेल में साल-दर-साल 5.68% की ग्रोथ दर्ज की है. इसमें SUVs का अहम रोल है, जो टोटल सेल का 66% रहा. नई क्रेटा की 91,348 यूनिट सेल हुई है, जो पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में 11% की ग्रोथ है.'

Source: Exchange Filing

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

जून में मारुति सुजुकी ने अच्‍छी ग्रोथ दर्ज की. खासकर एक्‍सपोर्ट के मामले में कंपनी ने 57% बढ़ोतरी हासिल की. घरेलू बिक्री में 6.1% तो कुल बिक्री में इसकी दोगुनी ग्रोथ दर्ज की गई है.

  • कुल बिक्री 12% बढ़कर 1.79 लाख यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 6.1% बढ़कर 1.48 लाख यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 57% बढ़कर 31,033 यूनिट (YoY)

  • प्रोडक्शन वॉल्यूम 3% घटकर 1.33 लाख यूनिट्स (YoY)

कंपनी के डिप्‍टी मैनेजर राहुल भारती ने कहा, 'FY 2024-25 की पहली तिमाही में अब तक की सबसे ज्‍यादा सेल हुइ है. एक्‍सपोर्ट के मामले में भी पहली तिमाही में ये सर्वाधिक आंकड़े हैं.'

सेल्‍स एंड मार्केटिंग हेड पार्थो बैनर्जी ने कहा, 'टोटल इंडस्‍ट्री वॉल्‍यूम 3.28 लाख यूनिट से घट कर 3.40 लाख यूनिट रहा है. इस दौरान 9 मई को लॉन्‍च हुई नई स्विफ्ट 35,815 यूनिट बिक चुकी है.'

Source: Exchange Filing & Press Conference

SML ISUZU

  • कुल बिक्री 37.9% बढ़ कर 1,764 यूनिट्स (YoY)

Source: Exchange Filing

VST TILLERS

  • कुल बिक्री 20% गिर कर 3,710 यूनिट्स (YoY)

Source: Exchange Filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल घरेलू बिक्री में 11% की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, कुल ट्रैक्टर बिक्री 9% बढ़ी है. वहीं थ्री व्हीलर की बिक्री में भी 3% का इजाफा देखा गया है.

  • कुल घरेलू बिक्री 11% बढ़कर 69,397 यूनिट (YoY)

  • घरेलू PV बिक्री 23% बढ़कर 40,022 यूनिट (YoY)

  • कुल ट्रैक्टर बिक्री 6% बढ़कर 47,319 यूनिट (YoY)

  • घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 6% बढ़कर 45,888 यूनिट (YoY)

  • 3-व्हीलर बिक्री 3% बढ़कर 6,184 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

जून में बजाज ऑटो की सेल में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक्‍सपोर्ट में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • कुल बिक्री 5.1% बढ़कर 3.58 लाख यूनिट (YoY)

  • कुल एक्सपोर्ट 0.7% बढ़कर 1.40 लाख यूनिट (YoY)

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 3.4% बढ़कर 3.03 लाख यूनिट (YoY)

  • घरेलू क‍मर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 16% बढ़कर 39,244 यूनिट (YoY)

  • कमर्शियल व्‍हीकल एक्‍सपोर्ट 14% बढ़कर 15,587 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)

एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा की टोटल सेल्‍स और एक्‍सपोर्ट में गिरावट देखी गई है, हालांकि घरेलू बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • कुल बिक्री 2.6% गिरकर 9,593 यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 160% गिरकर 234 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 1% बढ़ कर 9,539 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing