महिंद्रा एंड महिंद्रा बनी दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, टाटा मोटर्स को छोड़ा पीछे

शेयर में इसलिए तेजी आई क्योंकि M&M की योजना FY27 तक इंडस्ट्री के एवरेज रेवेन्यू को पीछे छोड़ने की है.

Source: Company Website

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), टाटा मोटर्स को पीछे छोड़कर मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

शेयर में इसलिए तेजी आई क्योंकि M&M की योजना FY27 तक इंडस्ट्री के एवरेज रेवेन्यू को पीछे छोड़ने की है. कंपनी की अर्निंग्स बिफोर इंट्रस्ट और टैक्स मार्जिन में 15% की बढ़ोतरी की भी योजना है.

M&M का बड़ा प्लान

ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कंपनी की योजना इंटरनल कंबसशन इंजन, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स और इंटरनेशनल मार्केट्स को कैपिटलाइज करने की है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा निफ्टी 50 और निफ्टी ऑटो के टॉप कन्ट्रीब्यूटर्स में से एक है. निफ्टी ऑटो शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन दोपहर 1.40 बजे बढ़कर 3.63 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि टाटा मोटर्स की वैल्यू 3.62 लाख करोड़ रुपये रही.

M&M के शेयर में लगातार तेजी

शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.18% की तेजी के साथ 2,924 रुपये पर पहुंच गया.

शेयर में पिछले 12 महीनों में 112% और 1 जनवरी के बाद से अब तक 69.3% की तेजी आई है. दिन में कंपनी का अब तक का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के एवरेज का 1.1 गुना रहा. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 73.2 पर रहा.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 40 विश्लेषकों में से 35 ने खरीदारी, चार ने होल्ड और एक ने बिक्री की सलाह दी है.

Also Read: अदाणी टोटल एनर्जीज का महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ EV चार्जिंग इंफ्रा के लिए करार

जरूर पढ़ें
1 अदाणी एंटरप्राइजेज में गौतम अदाणी ने बढ़ाई 2% हिस्सेदारी, प्रोमोटर्स का हिस्सा 73.95% हुआ
2 May Auto Sales 2024 Live: मारुति की बिक्री 2% गिरी, टाटा मोटर्स की 2% बढ़ी
3 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह