Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह

कंपनी अगले 6 साल में कई बड़े लॉन्च पर काम कर रही है, लेकिन उनके केंद्र में SUVs ही रहेंगी.

Source: NDTV Profit हिंदी

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का प्लान अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) बिजनेस को फोकस में रखने पर है.

NDTV Profit से बातचीत में कंपनी के मैनेजिंग डायेरक्टर अनीश शाह (Anish Shah) ने कहा कि कंपनी अगले 6 साल में कई बड़े लॉन्च पर काम कर रही है, लेकिन उनके केंद्र में SUVs ही रहेंगी. कंपनी जिन व्हीकल्स को लॉन्च करने जा रही है, ये सभी प्रोडक्ट अलग-अलग रेंज और SUVs पसंद करने वाले अलग-अलग कस्टमर्स के लिए हैं.

कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही नतीजे जारी किए. इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि 2030 तक कंपनी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 16 प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. इसके जरिए, कंपनी अपना मजबूत पोर्टफोलियो तैयार करना चाहती है. अनीश शाह ने कहा, 'हम पिछले कई साल से तमाम लॉन्च करते रहे हैं'.

Also Read: Mahindra Group ने भरा दम, अगले 5 साल में 10 गुनी ग्रोथ का रखा टारगेट

महिंद्रा ग्रुप के CEO शाह ने बताया कि हाल ही में लॉन्च की गई XUV 3XO की डिमांड को कैपेसिटी बढ़ाने से पूरा किया जा रहा है. कंपनी ने मौजूदा 9,000 व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग और कैपिसिटी को बढ़ाकर 10,500 कर दिया है. इसके लिए कम समय में मामूली निवेश की जरूरत पड़ेगी. इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के मुताबिक, 15 मई को सुबह 11 बजे तक XUV 3XO की 50,000 ओपन बुकिंग्स हो चुकी हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें इस डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए'. उन्होंने इशारा किया कि XUV 3XO की डिमांड XUV700 से भी ज्यादा रह सकती है क्योंकि कोविड-19 के चलते इसकी डिमांड पर असर पड़ा था.

अनीश शाह ने बताया कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 18% के रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और 15-20% EPS ग्रोथ पर बरकरार रहेगी.

उन्होंने कहा, 'हम FY25 में मिड-टीन से हाई-टीन (15%-20%) ग्रोथ के लिए तैयार हैं, जो कि ऑटो इंडस्ट्री से लगभग दोगुनी है'.

Source: Company PR
Source: Company PR

ऑटो के अलावा दूसरे बिजनेस

टेक महिंद्रा पर अनीश शाह ने बताया कि कंपनी के पास तमाम चुनौतियां है, लेकिन नई टीम अपने कंपटीटर्स के मुकाबले मार्जिन बढ़ाने पर पूरी तरह फोकस्ड है. कंपनी अपने मजबूती को बढ़ाने और कमजोरियों पर ध्यान देने पर काम कर रही है.

नई लीडरशिप के साथ, अगले 2-3 साल के टर्नअराउंड में कंपनी M&M फाइनेंशियल सर्विसेज के बराबर हो जाएगी.

महिंद्रा ग्रुप की डिफेंस आर्म के अनीश शाह ने बताया कि कंपनी डिफेंस सेक्टर में 'ऑफेंसिव पार्ट्स' पर काम नहीं कर रही है. शाह ने कहा, 'हम डिफेंस में कुछ चुनिंदा काम जैसे ट्रांसपोर्ट और सिक्योरिटी पर काम कर रहे हैं'.

कंपनी का ओवरऑल बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग और प्रोक्योरमेंट के साथ ट्रक और बस जैसे मजबूत एरिया पर आधारित रहेगा. कंपनी का आगे का प्लान हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स में कीमत पर आधारित कंपटीशन को बढ़ाना है.

एयरोस्पेस सेक्टर के लिए शाह ने कहा, एयरोस्पेस एक लॉन्ग-टर्म बिजनेस है. दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनियों के लिए महिंद्रा ग्रुप टियर 1 सप्लायर बन गया है.

पूरा इंटरव्यू यहां देखें:

जरूर पढ़ें
1 Remembering Rakesh Jhunjhunwala: भारत की ग्रोथ स्‍टोरी में झुनझुनवाला का था अटूट विश्वास, रमेश दमानी बोले- 30 मिनट में डील डन कर सकते थे राकेश
2 NDTV Infrashakti Awards में बोले प्रणव अदाणी- 'तरक्की का आधार है इंफ्रा, सरकार का जोरदार फोकस'
3 SEBI की नई गाइडलाइंस, इन्‍वेस्‍टर्स और ब्रोकर्स से ज्‍यादा चार्जेस नहीं वसूल सकेंगे स्‍टॉक एक्‍सचेंज
4 हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को जेल, नौकरों का शोषण करने के मामले में दोषी
5 ह्युंदई के लिए भारतीय बाजार बहुत बड़ा, ग्लोबल सेल्स में इंडियन मार्केट का एक-चौथाई योगदान