देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा दो नए मॉडल जोड़ने वाली है. कंपनी इस महीने के अंत में दो 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' SUV को मार्केट में उतारने के लिए तैयार है. रेवेन्यू के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी SUV कंपनी 26 नवंबर को XEV 9e और BE 6e को चेन्नई में ग्लोबल स्तर पर पेश करेगी. जबकि XEV 9e एक लक्जरी पेशकश है.
फाइलिंग में बताया गया है कि BE 6e और XEV 9e को INGLO आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. INGLO आर्किटेक्चर को इंडियन हार्ट और ग्लोबल आउटलुक थीम पर तैयार किया गया है. इन दोनों SUV में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें सुरक्षा सुविधाओं के साथ ही कार का परफॉरमेंस भी शामिल है. इस प्लेटफॉर्म में वोक्सवैगन AG के MEB चेसिस से कॉम्पोनेंट लिए गए है, जो ऑडी और स्कोडा के साथ-साथ वोक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कारों की 'ID' रेंज भी बनाते हैं.
M&M और वोक्सवैगन ने पहली बार 2022 में वोक्सवैगन के EV कॉम्पोनेंट जैसे मोटर्स, बैटरी सिस्टम और सेल का उपयोग करने के लिए एक साझेदारी की थी.
EV मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन
ये इस दशक के अंत तक 6 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करना M&M की योजना का हिस्सा है. कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिसे ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट Plc और सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स को निवेशकों के रूप में गिना जाता है.
ये केपैक्स महिंद्रा के EV मार्केट में विस्तार को रफ्तार देगा और टाटा मोटर्स को कंपटीशन देने में भी मदद करेगा. जिसने कम से कम चार मॉडलों के साथ भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार के तीन-चौथाई हिस्से पर कब्जा कर लिया है.
"हमारी पहली EV, जो एक मध्यम आकार की SUV है, तैयार है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने 30 अक्टूबर को नतीजों के बाद NDTV प्रॉफिट से बातचीत में कहा, 'ये 4 नवंबर को यूरोपीय ऑटो शो में पेश की जाएगी. इसके साथ ही वाहन को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जाएगा, जिसका प्रोडक्शन अप्रैल में शुरू होने वाला है. कार के जून में शोरूम में आने की संभावना है.
हुंडई इंडिया देश में अपनी व्यापक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजनाओं के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में ऑटो शो में क्रेटा EV को पेश करने की योजना बना रही है. कार की कीमत 20-25 लाख रुपये के ब्रैकेट में होने की संभावना है.