Auto Sales March 2024 Live: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 2% बढ़ी, ह्यूंडई-मारुति की FY24 में रिकॉर्ड सेल

आज 1 अप्रैल को ऑटो सेक्टर से जुड़ी तमाम कंपनियों मार्च में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं

Source: Canva
LIVE FEED

March Auto Sales : 1 अप्रैल को तमाम 2-व्हीलर और 4-व्हीलर ऑटो कंपनियां मार्च में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. यहां जानिए किसने कितनी बिक्री की.

हीरो मोटोकॉर्प (YoY)

  • कुल बिक्री 5.19 लाख यूनिट्स से घटकर 4.9 लाख यूनिट्स रही

  • घरेलू बिक्री 5.03 लाख यूनिट्स से घटकर 4.59 लाख यूनिट्स रही

  • स्कूटर बिक्री 33,446 यूनिट्स से घटकर 31,158 यूनिट्स रही

  • मोटरसाइकिल बिक्री 4.86 लाख यूनिट्स से घटकर 4.57 लाख यूनिट्स रही

Source: Exchange Filing

अशोक लेलैंड 

मार्च बिक्री (YoY)

  • कुल बिक्री घटकर 22,866 यूनिट रही, 4% की गिरावट

  • कुल घरेलू बिक्री घटकर 21,317 यूनिट रही, 7% की गिरावट

Source: Exchange Filing

VST टिलर्स

मार्च में पावर टिलर और ट्रैक्टर सेल 6,468 यूनिट से कम होकर 4,823 यूनिट पहुंची. 25% (YoY) की गिरावट

source: exchange filing

SML ISUZU

मार्च ऑटो सेल्स

कुल बिक्री 2,169 से घटकर 1,868 पर पहुंची. 14% की गिरावट

PV सेल्स 1,778 यूनिट से गिरकर 1,269 यूनिट पहुंची. 29 की गिरावट

कार्गो व्हीकल सेल 391 से बढ़कर 599 यूनिट पहुंची. 53% का उछाल

Source: Exchange Filing

आयशर मोटर्स: बिक्री में गिरावट

मार्च ऑटो सेल्स

कुल व्हीकल सेल 11,242 यूनिट रही. 5.6% की गिरावट

घरेलू व्हीकल सेल 10,525 यूनिट रही. 6.6% की गिरावट

व्हीकल एक्सपोर्ट 461 यूनिट रहा. 11.4% का इजाफा

Source: Exchange Filing

मारुति सुजुकी

FY24 में मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड 17.93 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की. इस दौरान एनुअल एक्सपोर्ट भी 2.83 लाख यूनिट रहा. ये भी ऑल टाइम हाई है.

मार्च ऑटो सेल (YoY)

कुल बिक्री 1.70 लाख यूनिट से बढ़कर 1.87 लाख यूनिट पहुंची, 10% की बढ़त

  • घरेलू बिक्री 1.39 लाख यूनिट से बढ़कर 1.61 लाख यूनिट पहुंची, 15% की बढ़ोतरी

  • एक्सपोर्ट में आई 14% की गिरावट, 30,119 यूनिट से कम होकर 25,892 पहुंची बिक्री

Source: Exchange Filing

टाटा मोटर्स

मार्च ऑटो सेल्स (YoY)

घरेलू बिक्री 90,822 यूनिट रही, 2% की बढ़ोतरी

घरेलू CV बिक्री 40,712 यूनिट रही, 10% की गिरावट

घरेलू PV बिक्री 50,110 यूनिट, 14% की बढ़ोतरी

Exchange Filing

ओला इलेक्ट्रिक: रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च में ऑल टाइम हाई 53,000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करवाया

FY24 की बिक्री में FY23 की तुलना में 115% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई

Source: Media Release

ह्युंडई: जोरदार बिक्री का साल

ह्युंडई मोटर इंडिया ने FY24 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. FY24 में कंपनी ने 7.77 लाख यूनिट कार बेचीं. यहां जानें बिक्री के आंकड़े:

  • घरेलू बिक्री 8.3% (YoY) बढ़ी, कुल 6.14 लाख यूनिट बिक्री

  • निर्यात 6.7% (YoY) बढ़ा, कुल निर्यात 1.63 लाख यूनिट रहा

  • मार्च, 2024 में कुल 65,601 यूनिट बिक्री हुई, ये पिछले महीने से 7% ज्यादा बिक्री है.

Source: Company statement

M&M: ट्रैक्टर बिक्री घटी

मार्च ऑटो सेल्स (YoY)

कुल बिक्री 68,413 यूनिट रही, 4% का इजाफा

PV सेल 40,631 यूनिट रही, 13% का इजाफा

3-व्हीलर सेल 5,279 यूनिट रही, 26% का इजाफा

कुल ट्रैक्टर सेल 26,024 यूनिट रही, 26% की गिरावट

कुल निर्यात 1,573 यूनिट रहा, 26% की गिरावट

Source: Exchange filing

एस्कॉर्ट्स कुबोटा: कुल बिक्री में गिरावट

मार्च ऑटो सेल्स (YoY)

कुल बिक्री 10,305 यूनिट से घटकर 8,587 यूनिट रही, 16.7% की गिरावट

घरेलू बिक्री 9,601 यूनिट से घटकर 8,054 यूनिट रही, 16.1% की गिरावट

एक्सपोर्ट 704 यूनिट से घटकर 533 यूनिट हुआ, 24.3% की गिरावट

Source: Exchange filing

जरूर पढ़ें
1 AUTO LIVE BLOG | September Auto Sales 2024 Live: टू-व्हीलर्स की धुआंधार बिक्री, EV में ओला के मार्केट शेयर में सेंधमारी!
2 ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पर फिर लगा ब्रेक! बजाज, TVS ने भरी फर्राटा रफ्तार, कहां हो रही है चूक?
3 August Auto Sales: ओला ने दर्ज की 2024 की सबसे कम मंथली बिक्री, बजाज ऑटो की बिक्री 16% (YoY) बढ़ी