देश की लीडिंग कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd.) ने कार की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया है कि वो अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि कार की कीमतें बढ़ाने का फैसला, कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण लिया गया है.
कंपनी ने पहले भी जनवरी 2025 में 4% तक कीमतें बढ़ाई थी, जिससे अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में 1,500 रुपये से 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी.
कई कंपनियों ने बढ़ाए हैं दाम
मारुति सुजुकी के अलावा, अन्य वाहन निर्माता जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्युंदई , किया, स्कोडा, MG मोटर, जीप, सिट्रोएन, मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी ने भी इस साल दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने जनवरी 2025 से कीमतों में 2% से 4% तक की वृद्धि की है.
वाहन निर्माताओं के अनुसार, कीमतें बढ़ाने के पीछे वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि, हाई टैरिफ यानी आयात शुल्क और सप्लाई चेन बाधित होना बड़ी वजहें हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, इंडियन ऑटोमोबाइल इंडसट्री नए मॉडल्स की लॉन्चिंग और बढ़ती मांग के साथ ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है.