May Auto Sales 2024 Live: मारुति की बिक्री 2% गिरी, टाटा मोटर्स की 2% बढ़ी

ऑटो कंपनियां आज मई में गाड़ियों की बिक्री के आकड़े जारी कर रही हैं.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

भारतीय ऑटो कंपनियां मई 2024 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा. आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. जैसे-जैसे आंकड़े आ रहे हैं, हम यहां पर उन्हें पेश कर रहे हैं.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

  • कुल बिक्री 2% बढ़कर 76,766 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री बिक्री 2% बढ़कर 75,173 यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 2% बढ़कर 29,691 यूनिट (YoY)

  • घरेलू कमर्शियल व्हीकल बिक्री 3% बढ़कर 28,476 यूनिट (YoY)

  • कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 2% बढ़कर 47,075 यूनिट (YoY)

  • घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 2% बढ़कर 46,697 यूनिट (YoY)

किआ इंडिया (Kia India)

  • घरेलू बिक्री 3.9% बढ़कर 19,500 यूनिट (YoY)

  • मई में एक्सपोर्ट 2,304 यूनिट रहा

  • उत्पादन क्षमता 21,804 यूनिट रही

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

  • कुल बिक्री 2% गिरकर 1.74 लाख यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 4% बढ़कर 1.57 लाख यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 34% गिरकर 17,367 यूनिट (YoY)

ह्यूंडई इंडिया (Hyundai India)

  • कुल बिक्री 6.63% बढ़कर 63,551 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 1.13% बढ़कर 49,151 यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 31% बढ़कर 14,400 यूनिट (YoY)

TVS मोटर्स (TVS Motors)

  • कुल बिक्री 12% बढ़कर 3.7 लाख यूनिट (YoY)

  • 2-व्हीलर बिक्री 13% बढ़कर 3.6 लाख यूनिट (YoY)

  • 3-व्हीलर बिक्री 9% गिरकर 10,324 यूनिट (YoY)

  • स्कूटर की बिक्री 20% बढ़कर 1.45 लाख यूनिट (YoY)

  • मोटरसाइकिल बिक्री 7% बढ़कर 1.74 लाख यूनिट (YoY)

  • EV बिक्री 4% बढ़कर 17,953 यूनिट (YoY)

एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)

  • कुल बिक्री 6.1% गिरकर 9,167 यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 17.9% गिरकर 380 यूनिट (YoY)

टोयोटा इंडिया (Toyota India)

मई 2024 में टोयोटा इंडिया की गाड़ियों की बिक्री 24% बढ़कर 25,273 यूनिट रही है

  • कुल बिक्री 24% बढ़कर 25,273 यूनिट (YoY)

  • मई में वाहनों की घरेलू बिक्री 23,959 यूनिट रही

  • मई में वाहनों का एक्सपोर्ट 1,314 यूनिट रहा

  • YTD बिक्री 23% YoY बढ़कर 1,22,776 यूनिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में कुल बिक्री 71,682 यूनिट रही, जो कि 17% की ग्रोथ को दिखाता है. SUV सेगमेंट में महिंद्रा ने घरेलू मार्केट में 43,218 गाड़ियां बेची हैं, 31% की ग्रोथ दर्ज की है. कमर्शिल गाड़ियों की बिक्री 19,826 रही है.

  • कुल बिक्री 17% बढ़कर 71,682 यूनिट (YoY)

  • घरेलू PV बिक्री 31% बढ़कर 43,218 यूनिट (YoY)

  • घरेलू 3-व्हीलर बिक्री 2% बढ़कर 5,967 यूनिट (YoY)

  • घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 6% बढ़कर 35,237 यूनिट (YoY)

  • कुल ट्रैक्टर बिक्री 9% बढ़कर 37,109 यूनिट (YoY)

  • कुल एक्सपोर्ट 2% बढ़कर 2,671 यूनिट (YoY)

  • घरेलू कमर्शियल व्हीकल बिक्री 1% बढ़कर 19,826 यूनिट (YoY)

जरूर पढ़ें
1 FADA Auto Sales Report: जून में नए लॉन्‍च और ऑफर्स के बावजूद 7% गिरी पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स, क्‍या रहे कारण?
2 June Auto Sales 2024 Live: मारुति सुजुकी के एक्‍सपोर्ट में जबरदस्‍त ग्रोथ, टाटा मोटर्स और ह्युंदई की चमक पड़ी फीकी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?
3 Auto Sales June: जून में मारुति सुजुकी के आगे धीमी पड़ी टाटा मोटर्स और ह्युंदई की रफ्तार
4 महिंद्रा एंड महिंद्रा बनी दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, टाटा मोटर्स को छोड़ा पीछे