ऑटो मैन्युफैक्चरर्स की संस्था सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मई, 2024 के लिए ऑटो बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. बीते साल के मुकाबले पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 3.9% का उछाल देखने को मिला है.
मई 2024 में रिकॉर्ड बिक्री
इस साल मई में पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री 3.9% बढ़कर 3,47,492 यूनिट रही है, जो कि पिछले साल मई में 3,34,537 यूनिट थी.
2-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में भी 10.1% का उछाल देखने को मिला, जो कि इस बार 16,20,084 यूनिट रही, पिछले साल मई में ये 14,71,550 यूनिट रही थी.
लेकिन 14.7% की सबसे ज्यादा तेजी 3-व्हीलर सेगमेंट में देखने को मिली. इसमें भी पैसेंजर कैरियर गाड़ियों की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल नजर आया.
SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन (Rajesh Menon) ने जानकारी दी कि पैसेंजर व्हीकल बिक्री के मामले में इस साल मई में बीते किसी साल के मुकाबले रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली. सालाना आधार पर पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 3.9% की ग्रोथ रही.
2-व्हीलर बिक्री में सालाना ग्रोथ 10.1% की रही. कुल 2-व्हीलर बिक्री 2017-18 के मुकाबले कुछ कम रही है. इसके साथ ही, 3-व्हीलर गाड़ियों की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 14.7% की ग्रोथ रही. मई में कुल बिकने वाली 3-व्हीलर गाड़ियां 2018-19 मई की रिकॉर्ड बिक्री से भी ज्यादा है.
सामान्य से ज्यादा मॉनसून की उम्मीद और नई सरकार की ओर से आर्थिक विकास पर लगातार जोर दिए जाने से ऑटो इंडस्ट्री 2024-25 में भी स्थिर ग्रोथ करेगीविनोद अग्रवाल, प्रेसिडेंट, SIAM
SIAM मई ऑटो सेल्स बिक्री आंकड़े (YoY)
3-व्हीलर सेल्स 14.7% बढ़कर 55,763 यूनिट
2-व्हीलर सेल्स 10.1% बढ़कर 16,20,084 यूनिट
पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री 3.9% बढ़कर 3,47,492 यूनिट