October Auto Sales 2024 Live: महिंद्रा ने SUV बेचने में बनाया नया रिकॉर्ड

आज टाटा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं.

Source: Canva
LIVE FEED

आज भारत की ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इन आंकड़ों से ये पता चलेगा कि ऑटो कंपनियों की अक्टूबर में बिक्री कैसी रही.

आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. कौन आगे रहा, कौन पीछे, हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. जैसे-जैसे कंपनियां अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, वैसे-वैसे हम यहां आपको बताते रहेंगे.

सितंबर में टू-व्‍हीलर्स की धुआंधार बिक्री हुई थी. बजाज ऑटो की 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 22% बढ़ी है. TVS मोटर की टू-व्‍हीलर्स सेल भी 22% बढ़ी है. वहीं कार कंपनियों में ज्यादातर की बिक्री घटी थी. टाटा मोटर्स, ह्युंदई और मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री घटी थी. वहीं किआ मोटर्स की बिक्री बढ़ी थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): अक्टूबर में रिकॉर्ड SUV सेल्स

अक्टूबर 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब तक की सबसे ज्यादा मंथली SUV सेल्स दर्ज की.

कंपनी की बिक्री सालाना 25% बढ़कर 54,504 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 43,708 यूनिट्स रही थी. निर्यात को शामिल करने के बाद ये आंकड़ा 55,571 रहा.

कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो सेल्स सालाना 5% बढ़कर 9,826 यूनिट्स पर आ गई है, जो पिछले साल 9,402 यूनिट्स रही थी.