Ola Electric अगले 6 महीने में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक ऑटो; 15 अगस्त को सामने आएगी ई-मोटरसाइकिल

कंपनी इस साल 15 अगस्त को एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने जा रही है.

Source: OLA Electric

ओला इलेक्ट्रिक अगले 6 महीने में इलेक्ट्रिक रिक्शा लेकर आ रही है. खास बात ये है कि ये मॉडल इतनी बेहतर स्थिति में होगा कि इसका तुरंत प्रोडक्शन भी शुरू किया जा सकेगा. NDTV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक बीते 2-3 साल कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

15 अगस्त को लॉन्च होगी ई-मोटरसाइकिल

इतना ही नहीं, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस साल 15 अगस्त को एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने जा रही है.

हालांकि फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर/कार पर काम जारी नहीं है. फिलहाल कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिकस 2-व्हीलर्स पर ही है.

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में ओला ने बनाई बड़ी बढ़त

बता दें ओला स्कूटर के साथ पहले ही कंपनी EV व्हीकल के क्षेत्र में मजबूत पैठ बना चुकी है. Vahan वेबसाइट के मुताबिक 1 मई तक ओला का मार्केट शेयर इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में 50% पहुंच चुका है.

अप्रैल में कंपनी ने 33,934 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेची थीं, जो इस पूरे बाजार का लगभग आधा हिस्सा थीं. हालांकि अप्रैल कम बिक्री का महीना होता है और मार्च की तुलना में 52% गिरावट आई थी.

Ola ने घटाए थे स्टूटर्स के दाम

इस बीच TVS और बजाज से बढ़ते कंपटीशन के बीच कंपनी अपने स्कूटर्स के दाम में भी बड़ी कटौती कर चुकी है. अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की स्टार्टिंग प्राइस 69,999 रुपये रहेगी, जबकि पहले ये 79,000 रुपये थी.

कंपनी स्टेटमेंट के मुताबिक ओला S1 2kWh, 3kWh और 4kWh वैरिएंट अब क्रमश: 69,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये से शुरू होंगे. जबकि पहले इनकी कीमत क्रमश: 79,999 रुपये, 89,999 रुपये और 1.10 लाख रुपये थी.

Also Read: Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में की बंपर कटौती, जानिए कितनी है कीमत?