Ola की प्राइम प्लस सर्विस, कैब ड्राइवर अब नहीं करेंगे राइड कैंसिल

Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस की जानकारी दी.

Source : Company Website

कई बार जब आप कैब बुक करते हैं, तो ड्राइवर आखिरी समय पर राइड कैंसिल कर देते हैं. जिसकी वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola ने एक नई सर्विस लॉन्च की है.

ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नई सर्विस से यूजर्स को ‘बेस्ट ड्राइवर और टॉप कार’ को यूज करने का फायदा मिलेगा. और सबसे जरूरी बात- इस सर्विस में कैंसिलेशन की दिक्कत नहीं आएगी. भाविश ने बेंगलुरु में इस नई कैब सर्विस की शुरुआत की है. हालांकि, ये अभी टेस्टिंग फेज में है.

Also Read: दुनिया की सबसे बड़ी EV फैक्ट्री लगाएगी Ola इलेक्ट्रिक, तमिलनाडु में 2000 एकड़ में बनेगा हब

भाविश अग्रवाल ने बुकिंग का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसको देखकर लगता है कि Ola की नई सर्विस के तहत ट्रिप की कीमत मिनी और प्लेटफॉर्म की दूसरी कैब के मुकाबले कम रह सकती है.

Ola का ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब कैंसिलेशन, यात्रियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है, भारत में कैब सर्विस दो प्रमुख प्लेटफार्म्स (Ola and Uber) पर निर्भर है.

आपको बता दें, Ola और Uber को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ONDC से झटका लगा है. ONDC सरकार समर्थित नॉन- प्रॉफिट नेटवर्क है. ONDC दो नेटवर्क मोबिलिटी एप्लिकेशन ऑफर करता है. एक केरल में जिसे यात्री कहा जाता है, जो ग्राहकों को टैक्सी कैब लेने में मदद करती है और दूसरा बेंगलुरु में नम्मा यात्री, जो शहर के भीतर ऑटो सर्विस देता है.