AUTO LIVE BLOG | September Auto Sales 2024 Live: टू-व्हीलर्स की धुआंधार बिक्री, EV में ओला के मार्केट शेयर में सेंधमारी!

सितंबर में गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत हुई और इसी महीने विश्‍वकर्मा पूजा को लेकर भी सेल्‍स पर बड़ा असर पड़ा. इससे पितृपक्ष का असर बहुत कम ही हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

आज देश की ऑटो कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों से ये पता चल रहा है कि सितंबर में ऑटो कंपनियों की सेल्‍स कैसी रही. इस महीने के दौरान टू-व्‍हीलर्स की धुआंधार बिक्री हुई है. बजाज ऑटो की 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 22% बढ़ी है. TVS मोटर की टू-व्‍हीलर्स सेल भी 22% बढ़ी है.

वहीं कार कंपनियों में ज्यादातर की बिक्री घटी है. टाटा मोटर्स, ह्युंदई और मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री घटी है. वहीं किआ मोटर्स की बिक्री बढ़ी है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ध्यान दें, तो ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री सितंबर में घटकर इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. कंपनी की बिक्री मासिक आधार पर लगातार गिर रही है, इसकी इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्स और मार्केट शेयर में कंपटीटर बजाज ऑटो और TVS मोटर सेंध लगा रही हैं. बजाज ऑटो, TVS मोटर और एथर एनर्जी की इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्स बढ़ी हैं.

सितंबर में गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत तो हुई, जबकि आखिरी 10-12 दिनों में पितृपक्ष का सेल्‍स पर थोड़ा असर हुआ. हालांक‍ि 17 सितंबर को विश्‍वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों ने जमकर गाड़ियां खरीदीं, जिससे ऑटो कंपनियों की बल्‍ले-बल्‍ले रही.

आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी हुए.

MARUTI SUZUKI: भारत में बिक्री घटी

  • घरेलू PV सेल्स 3.9% घटकर 1,44,962 यूनिट्स पर पहुंची

  • कुल इंडिया PV सेल्स 1.15% घटकर 1,56,999 यूनिट्स रही

  • निर्यात 23.1% बढ़कर 27,728 यूनिट्स रहा

  • कुल बिक्री 1.86% बढ़कर 1,84,727 यूनिट्स रही

HYUNDAI INDIA: कंपनी की सेल्स में गिरावट

  • घरेलू बिक्री 5.8% घटकर 51,101 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • निर्यात 24.7% घटकर 13,100 यूनिट्स पर पहुंचा (YoY)

  • कुल बिक्री 10.4% घटकर 64,201 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

KIA INDIA: सितंबर में बिक्री बढ़ी

  • कुल सेल्स 17% बढ़कर 23,523 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • सोनेट 10,335 यूनिट्स के साथ भारत में KIA का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

  • Seltos के 6,959 यूनिट्स और Carens के 6,217 यूनिट्स बिकीं

TATA MOTORS: सितंबर में बिक्री घटी

  • कुल घरेलू सेल्स 15% घटकर 69,694 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल EV सेल्स 23% घटकर 4,680 यूनिट्स रही (YoY)

  • कुल PV सेल्स 9% घटकर 41,313 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल CV सेल्स 23% घटकर 30,032 यूनिट्स रही (YoY)

ATUL AUTO: अतुल ऑटो की सेल्स में इजाफा

  • कुल सेल्स 26% बढ़कर 3,361 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • घरेलू सेल्स 18% बढ़कर 3,062 यूनिट्स रही (YoY)

TVS MOTOR: टू-व्हीलर सेल्स 22% बढ़ी

  • कुल टू-व्हीलर सेल्स 22% बढ़कर 4.71 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • थ्री- व्हीलर सेल्स 31% घटकर 10,703 यूनिट्स रही (YoY)

  • ई-स्कूटर सेल्स 42% बढ़कर 28,901 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • मोटरसाइकिल सेल्स 23% बढ़कर 2.29 लाख यूनिट्स रही (YoY)

ASHOK LEYLAND: अशोक लेलैंड की बिक्री घटी

  • वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 12% घटकर 16,041 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल बिक्री 10% घटकर 17,233 यूनिट्स रही (YoY)

  • कुल घरेलू M&HCV सेल्स 15% घटकर 10,210 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल M&HCV सेल्स 13% घटकर 11,077 यूनिट्स रही (YoY)

EICHER MOTORS: सेल्स में हल्की बढ़ोतरी

  • कुल घरेलू बिक्री 2% बढ़कर 6,847 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल निर्यात 90% बढ़कर 475 यूनिट्स रहा (YoY)

  • कुल VE कमर्शियल व्हीकल सेल्स 5.7% बढ़कर 7,609 यूनिट्स रही (YoY)

TOYOTA INDIA: सितंबर में बिक्री बढ़ी

  • कुल बिक्री 14% बढ़ी, 23,590 यूनिट्स से बढ़कर 26,847 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • घरेलू बिक्री 23,802 यूनिट्स, निर्यात 3,045 यूनिट्स पर रहा

Source: Media Statement

ESCORTS KUBOTA: सेल्‍स बढ़ी, एक्‍सपोर्ट गिरा

सितंबर में एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा की सेल तो थोड़ी बहुत बढ़ी है, लेकिन कंपनी के एक्‍सपोर्ट में भारी गिरावट दर्ज की गई.

  • टोटल ट्रैक्‍टर सेल्‍स 2.5% (YoY) बढ़ कर 12,380 यूनिट (11,048 का अनुमान था)

  • डोमेस्टिक ट्रैक्‍टर सेल्‍स 5.7% बढ़ कर 11,985 यूनिट

  • टोटल ट्रैक्‍टर एक्‍सपोर्ट्स 47.1% गिर कर 395 यूनिट

  • सितंबर में ट्रैक्‍टर वॉल्‍यूम 2.5% बढ़ा

Source: Exchange Filing

E2W: ओला से कंपटीटर्स ने छीना मार्केट शेयर

ओला इलेक्ट्रिक की सेल MoM आधार पर लगातार गिर रही है, जबक‍ि इसके मार्केट शेयर में कंपटीटर बजाज ऑटो और TVS मोटर सेंध लगा रही हैं.

इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्‍स (MoM)

  • ओला इलेक्ट्रिक सेल्‍स 11% गिर कर 23,965 यूनिट (मार्केट शेयर: 27%)

  • बजाज ऑटो सेल्‍स 13.71% बढ़ कर 18,933 यूनिट (मार्केट शेयर: 21.47%)

  • TVS मोटर सेल्‍स 2.43% बढ़ कर 17,865 यूनिट (मार्केट शेयर: 20.26%)

  • एथर एनर्जी सेल्‍स 15.2% बढ़ कर 12,479 यूनिट (मार्केट शेयर: 14%)

नोट: टोटल इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्‍स 1.03% बढ़कर 88,156 यूनिट

Source: VAHAN website

JSW MG मोटर 

सितंबर में JSW MG मोटर की देश भर में 4,588 गाड़ियां बिकीं.

  • टोटल रिटेल सेल्‍स - 4,588 यूनिट Units

Source: Bloomberg

Bajaj Auto: टू-व्‍हीलर्स की धुआंधार बिक्री

बजाज ऑटो की सेल में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सितंबर में कंपनी के कुल 4.69 लाख वाहन बिके, जो कि 20% की ग्रोथ दिखाता है.

  • कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.69 लाख यूनिट (YoY)

  • टोटल 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 22% बढ़कर 4 लाख यूनिट (4.37 लाख का अनुमान था)

  • टोटल क‍मर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 6% बढ़कर 69,042 यूनिट (YoY)

  • टोटल एक्‍सपोर्ट 13% बढ़कर 1.57 लाख यूनिट

Source: Exchange Filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): सेल्‍स बढ़ी, एक्‍सपोर्ट भी बढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर में पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में अच्‍छी ग्रोथ हासिल की. वहीं कंपनी का एक्‍सपोर्ट भी 25% बढ़ा.

  • टोटल पैसेंजर व्‍हीकल सेल्‍स 24% बढ़कर 51,062 यूनिट

  • घरेलू ट्रैक्‍टर सेल्‍स 3% बढ़कर 43,201 यूनिट

  • टोटल ट्रैक्‍टर सेल्‍स 2% बढ़कर 44,256 यूनिट

  • टोटल 3-व्हीलर सेल्स 27% बढ़कर 10,044 यूनिट

  • टोटल कमर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 23,706 यूनिट

  • टोटल एक्सपोर्ट 25% बढ़कर 3,027 यूनिट

Source: Exchange Filing

जरूर पढ़ें
1 Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग पर ऑटो कंपनियों में लगा टॉप गियर, M&M, आयशर, टाटा मोटर्स के शेयर दौड़े
2 October Auto Sales 2024 Live: मारुति सुजुकी की घरेलू सेल्स घटी, टाटा मोटर्स की बिक्री फ्लैट रही
3 ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पर फिर लगा ब्रेक! बजाज, TVS ने भरी फर्राटा रफ्तार, कहां हो रही है चूक?