SIAM April: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.3% बढ़ी, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर की बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल, 2023 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 3,31,278 यूनिट रही थी.

Source: Canva

अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री का क्या हिसाब किताब रहा, इसका लेखा-जोखा SIAM ने जारी कर दिया है. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में एक बार फिर सबसे ऊंचा मंथली उछाल देखा गया है.

अप्रैल, 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 1.3% की बढ़ोतरी रही है. अप्रैल 2024 में 3,35,629 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री दर्ज की गई है.

अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल, 2023 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 3,31,278 यूनिट रही थी. 2 व्हीलर्स की बिक्री में शानदार रफ्तार देखने को मिली है.

ये YoY 30.8% बढ़कर 17,51,393 यूनिट रही है, जबकि अप्रैल 2023 में ये 13,38,588 यूनिट रही थी. 3 व्हीलर्स की बिक्री में भी बढ़ोतरी है, अप्रैल, 2024 में 14.5% बढ़कर 49,116 यूनिट रही है, जबकि अप्रैल 2023 में ये 42,885 यूनिट रही थी.

  • पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 3,35,629 यूनिट, 1.3% बढ़ी (YoY)

  • 3-व्हीलर की बिक्री 49,116 यूनिट रही, 14.5% बढ़ी (YoY)

  • 2-व्हीलर की बिक्री 17,51,393 यूनिट रही, 30.8% बढ़ी (YoY)

SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश, चुनाव के बाद पॉलिसी में निरंतरता, और मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर, ऑटो सेक्टर के विकास पथ को जारी रखने में मदद करेगा.

चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में भारत ने करीब 23.6 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया. SIAM को उम्मीद है कि बाकी वित्त वर्ष में बिक्री की रफ्तार बरकरार रहेगी.

जरूर पढ़ें
1 SIAM May: मई में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री करीब 4% बढ़ी, 2-व्हीलर्स ने भी पकड़ी रफ्तार
2 May Auto Sales: भयंकर गर्मी, चुनाव ने लगाए गाड़ियों की बिक्री पर ब्रेक, FADA ने जारी किए आकड़े