SIAM August Data: अगस्त में खूब बिके स्कूटर-बाइक, लेकिन कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक

टू- व्हीलर्स की सेल 9.3% बढ़कर 17,11,662 यूनिट्स रही है. इसके अलावा 3 व्हीलर्स की बिक्री 7.7% बढ़कर 69,962 यूनिट्स पर आ गई.

Source: Canva

अगस्त महीने के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कारों की बिक्री 1.78% घटकर 3,52,921 यूनिट्स पर पहुंच गई है. जुलाई 3,59,228 यूनिट पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई थी.

अगस्त में 2- व्हीलर्स की बिक्री 9.3% बढ़ी

अगस्त में 2- व्हीलर्स की बिक्री 9.3% बढ़कर 17,11,662 यूनिट्स रही है, जुलाई में 15,66,594 यूनिट की बिक्री हुई थी. 2-व्हीलर्स में भी पिछले महीने 6,06,250 स्कूटर बेचे गए, जबकि एक साल पहले की अवधि में 5,49,290 की तुलना में 10.4% की वृद्धि ग्रोथ दर्ज की गई है. 3-व्हीलर्स की बिक्री 7.7% बढ़कर 69,962 रही है, जो कि जुलाई में 64,944 रही थी.

SIAM डेटा के मुताबिक भारत में पैसेंजर व्हीकल्स का प्रोडक्शन पिछले महीने 0.7% बढ़कर 3,76,726 यूनिट्स पर पहुंच गया है. वहीं फैक्ट्री फ्लोर से डीलरशिप को डिस्पैच सालाना आधार पर 1.78% घटकर 3,52,921 यूनिट्स पर आ गया है.

वहीं FADA के मुताबिक भारत की कार डीलरशिप में 77,800 करोड़ रुपये का अनसोल्ड स्टॉक है. ये आंकड़ा 78 लाख वाहनों या 70-75 दिन की इंवेंट्री के बराबर है.

जुलाई में क्या थे आंकड़े?

  • जुलाई में PV सेल्स 2.5% गिरकर 3,41,510 यूनिट्स पर पहुंची थी (YoY)

  • जुलाई में 2-व्हीलर सेल्स 12.5% बढ़कर 14,41,694 लाख यूनिट्स पर रही थी (YoY)

  • जुलाई में 3-व्हीलर सेल्स 5.1% बढ़कर 59,073 यूनिट्स पर रही थी (YoY)

उत्पादन-बिक्री के बीच का अंतर बढ़ा

SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 0.7% बढ़कर करीब 3.77 लाख यूनिट रहा है, जबकि फैक्ट्री फ्लोर से डीलरशिप तक डिस्पैच साल-दर-साल 1.78% गिरकर लगभग 3.53 लाख यूनिट रहा है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA की ओर से 5 सितंबर को जारी एक बयान के मुताबिक, रिटेल कार बिक्री, जिसे सरकार की VAHAN वेबसाइट पर वाहन पंजीकरण के रूप में मापा जाता है, अगस्त 2024 में साल-दर-साल 4.53% गिरकर 3.1 लाख यूनिट हो गई. इसलिए, अकेले एक महीने में उत्पादन और बिक्री के बीच का अंतर करीब 60,000 यूनिट है. इससे डीलरशिप पर इन्वेंट्री बढ़ जाती है

Also Read: Auto Sales Data: टाटा मोटर्स की गिरी सेल, बजाज ऑटो की बिक्री 11% बढ़ी