SIAM July Data: खूब बिके स्कूटर और बाइक्स, लेकिन कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक

SIAM के मुताबिक 2-व्हीलर बिक्री में 12.5% की अच्छी तेजी देखने को मिली.

Source: Canva

जुलाई पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में PV की बिक्री 2.5% (YoY) गिरकर 3,41,510 रह गई है. पिछले साल जुलाई 2023 में कंपनियों से डीलरों तक कुल 3,50,355 पैसेंजर व्हीकल्स को भेजा गया था.

2-व्हीलर,3- व्हीलर की बिक्री बढ़ी

हालांकि 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने 2-व्हीलर्स की थोक बिक्री 12.5% बढ़कर 14,41,694 यूनिट हो गई, जबकि जुलाई 2023 में ये 12,82,054 यूनिट थी.


इसमें मोटरसाइकिलों की थोक बिक्री 4.1% बढ़कर 8,50,489 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में ये 8,17,206 यूनिट थी. स्कूटरों की बिक्री 29.2% बढ़कर 5,53,642 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये 4,28,640 यूनिट थी.

SIAM के मुताबिक जुलाई में थ्री-व्हीलर वाहनों की सेल्स में सालाना आधार पर 5.1% का उछाल आया और ये 59,073 यूनिट पर पहुंच गई.

बिक्री से जुड़े अहम आंकड़े

  • पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2.3% गिरकर 3,41,510 यूनिट्स (YoY)

  • 3-व्हीलर्स की बिक्री 5.1% बढ़कर 59,073 यूनिट (YoY)

  • 2-व्हीलर्स की बिक्री 12.5% ​​बढ़कर 14,41,694 यूनिट (YoY)

जून में क्या थे आंकड़े

  • जून में PV सेल्स 3% बढ़कर 3.38 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में 2-व्हीलर सेल्स 21.3% बढ़कर 16.1 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में 3-व्हीलर सेल्स 12.3% बढ़कर 59,544 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

Also Read: Mining Royalty Case: खनिजों पर राज्य वसूल सकेंगे 'रेट्रोस्पेक्टिव' टैक्स, सुप्रीम कोर्ट का फैसला, केंद्र और माइनिंग कंपनियों को झटका

SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने इन आंकड़ों पर कहा कि 'हालांकि 2- व्हीलर और 3-व्हीलर सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 में पैसेंजर गाड़ियों और कमर्शिलय गाड़ियों की बिक्री में कुछ कमी आई है'.