SIAM June Data: जून में 2-व्हीलर बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, PV सेल्स में भी 3% का उछाल

SIAM के मुताबिक 3-व्हीलर की बिक्री में भी 12.3% की अच्छी तेजी देखने को मिली.

प्रतीकात्मक फोटो

ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज के संगठन SIAM (Society Of Indian Automobile Manufacturers) ने जून, 2024 के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जून में 2-व्हीलर के साथ-साथ 3-व्हीलर की ग्रोथ में जबरदस्त तेजी आई है. संगठन ने जून के साथ-साथ FY25 में पहले क्वार्टर के आंकड़े भी जारी किए हैं.

SIAM के मुताबिक जून में पैसेंजर व्हीकल सेल्स में सालाना आधार पर 3% का उछाल आया और ये 3.38 लाख पर पहुंच गई. सबसे जबरदस्त उछाल 2-व्हीलर सेल में देखने को मिला, जहां 21% (YoY) का उछाल रहा. 3-व्हीलर की बिक्री में भी 12.3% की अच्छी तेजी देखने को मिली.

बिक्री से जुड़े अहम आंकड़े

  • जून में PV सेल्स 3% बढ़कर 3.38 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में 2-व्हीलर सेल्स 21.3% बढ़कर 16.1 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में स्कूटर सेल्स 5.4 लाख यूनिट रही. जबकि जून, 2023 में ये 3.8 लाख यूनिट ही थी.

  • जून में मोटरसाइकिल सेल 10.3 लाख यूनिट रही. जबकि जून, 2023 में ये 9.1 लाख यूनिट ही थी.

  • जून में 3-व्हीलर सेल्स 12.3% बढ़कर 59,544 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

तिमाही के ऑटो बिक्री आंकड़े

  • Q1 में कुल व्हीकल बिक्री 64 लाख यूनिट रही. पिछले साल इस अवधि में ये बिक्री 55 लाख यूनिट थी.

  • Q1 में PV सेल्स 3.4 लाख यूनिट रही. पिछले साल इस अवधि में ये बिक्री 4.1 लाख यूनिट थी.

  • Q1 में कुल निर्यात 11.9 लाख यूनिट रहा. पिछले साल इस अवधि में ये निर्यात 10.3 लाख यूनिट था.

  • Q1 में यूटिलिटी व्हीकल सेल्स 6.5 लाख यूनिट रही. जबकि पिछले साल ये 5.5 लाख यूनिट था.

  • Q1 में 2-व्हीलर सेल्स 50 लाख यूनिट रही. जबकि पिछले साल इस अवधि में ये बिक्री 41.4 लाख यूनिट थी.

  • Q1 में CV सेल्स 2.2 लाख यूनिट रही. ये सालाना आधार पर फ्लैट ग्रोथ ट्रेंड है.

  • Q1 में 3-व्हीलर सेल्स 1.7 लाख यूनिट रही. जबकि पिछले साल इस अवधि में ये बिक्री 1.4 लाख यूनिट थी.

  • Q1 में मोटरसाइकिल बिक्री 32 लाख यूनिट रही. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 27.4 लाख यूनिट था.

Also Read: FADA Auto Sales Report: जून में नए लॉन्‍च और ऑफर्स के बावजूद 7% गिरी पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स, क्‍या रहे कारण?