देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब SUVs पर अपना फोकस बढ़ाने जा रही है. मतलब साफ है कि आने वाले वक्त में आपको मारुति के SUVs के कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे. छोटे कारों के सेगमेंट में मारुति का पहले से ही दबदबा है और अब SUV सेगमेंट में अपनी धमक बढ़ा कर कंपनी दोबारा 50% मार्केट शेयर पर अपना कब्जा जमाना चाहती है.
कंपनी के नए CEO Hisashi Takeuchi ने अपने कार्यकाल की रूपरेखा रखने के लिए गुरुवार को एक इन्वेस्टर मीटिंग रखी थी जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मार्केट शेयर को दोबारा 50% के पार पहुंचाने के लिए SUVs का उत्पादन बढ़ाना बहुत जरूरी है.
इन्वेस्टर मीटिंग की बड़ी बातें
भारत में व्हीकल लोन पर ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है और देश में कारों की डिमांड बहुत ज्यादा है.
पूरी इंडस्ट्री में 8 लाख यूनिट का बैकलॉग है यानि 8 लाख कारों के लिए प्री-बुकिंग हो चुकी है और उम्मीद है कि ये मांग अगले वित्त वर्ष में भी बनी रहेगी.
CNG गाड़ियों और SUVs की ज्यादा डिमांड कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
इसके साथ ही कंपनी CNG/हाइब्रिड फ्यूल ऑप्शन पर पहले से ही जोर दे रही है. कुछ ही महीने पहले मारुति सुजुकी ने ब्रेजा और ग्रांड विटारा के CNG वैरिएंट लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही SUVs का वो सेगमेंट जिसमें डीजल कारें ज्यादा हैं उसमें मारुति ने गैस बेस्ड कारें उतार कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है.