TATA Motors ने लॉन्च की पहली SUV कूपे Curvv EV, 12 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग; जानें कीमत और फीचर्स

Tata Curvv टाटा के लाइनअप में नेक्सन EV से ऊपर की मिड साइज कैटेगरी में उतारी गई है.

Photo: NDTV Profit

टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने बुधवार को चर्चित कार 'कर्व (Curvv)' को भारतीय बाजार में उतार दिया है. बता दें ये भारत की पहली मेड इन इंडिया कूपे है. फिलहाल कार EV सेगमेंट में पेश हुई है, बाद में ये ICE (Internal Combustion Engine) टेक्नोलॉजी के साथ आएगी.

कार की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी और इसकी प्राइसिंग 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

Curvv EV की आधिकारिक रेंज 585 किलोमीटर (MIDC) है, जबकि सड़कों पर इसकी रेंज 400-425 किलोमीटर रहने का अनुमान है. गाड़ी ATLAS प्लेटफॉर्म पर 2 बैटरी ऑप्शंस (45kWh और 55kWh) के साथ आ रही है.

सेगमेंट

दरअसल ये कार टाटा के लाइनअप में नेक्सन EV से ऊपर की कैटेगरी (लार्ज साइज SUV से छोटी मिड साइज SUV) की प्राइसिंग में उतारी गई है. पारंपरिक इंजन कैटेगरी में ये सेगमेंट क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेलटोस जैसी कारों के दबदबे वाला रहा है.

कुलमिलाकर देखा जाए, तो अब टाटा के पास SUV, कॉम्पैक्ट SUV, हैचबैक और सेडान के प्राइस सेगमेंट में EV व्हीकल हो चुके हैं. टाटा कर्व से पहले नेक्सन, पंच, टियागो और टिगोर के EV मॉडल में बाजार में मौजूद हैं.

फीचर्स

टाटा कर्व बरगंडी और व्हाइट ग्रे इंटीरियर के साथ उपलबप्ध है. इसके टॉप मॉडल में कस्टमाइज मूड, पैनोरैमिक सनरूफ, 20 से ज्यादा एप्लिकेशन के साथ आर्केड इंफोटेनमेंट, 9 JBL स्पीकर्स और सब वूफर्स उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि इसका इंफोटेनमेंट वॉइस असिस्टेंस का ऑप्शन भी देता है.

इसके अलावा कार में ये फीचर्स उपलब्ध हैं:

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टैंडर्ड ऑटोहोल्ड

  • लेवल 2 ADAS

  • पैदल यात्रियों को सावधान करने के लिए AVAS

  • बोनेट और ट्रंक पर Edge To Edge LED स्ट्रिप

  • LED के साथ फ्लश डोर हैंडल्स

  • ट्यूबलैस टॉयर्स के साथ 18 इंच अलॉय व्हील

  • फ्लैट होने वाली पीछे की सीट, 1000 लीटर का कार्गो स्पेस

  • स्माल बैग्स, लैपटॉप्स के लिए फ्रंक

  • वायरलैस मोबाइल चार्जिंग और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

यहां देखें कार की खास तस्वीरें:

Photo: NDTV Profit
Photo: NDTV Profit
Photo: NDTV Profit

Also Read: Auto Sales Data: टाटा मोटर्स की गिरी सेल, बजाज ऑटो की बिक्री 11% बढ़ी