TATA Motors ने 2024 में तीसरी बार बढ़ाए कमर्शियल व्हीकल प्राइस; 1 जुलाई से 2% बढ़ेगी कीमत

बढ़ते कमोडिटी प्राइस को देखते हुए कंपनी ने 1 जुलाई, 2024 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की वृद्धि करेगी

Source: Tata motors

दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) 1 जुलाई, 2024 से अपने कमर्शियल गाड़ियों (Commercial Vehicles) की कीमतों में 2% तक की वृद्धि करेगी. कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे कमोडिटी प्राइस की बढ़ती कीमतों के वजह बताया.

2024 में तीसरी बार कमर्शियल व्हीकल प्राइस में इजाफा

इस साल टाटा मोटर्स ने तीसरी बार अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है.

  • सबसे पहले टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी से कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की थी.

  • इसके बाद टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल 2024 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों को 2% तक बढ़ाया था. ये बढ़ोतरी पिछली इनपुट लागतों के प्रभावों की भरपाई के लिए की गई थी.

  • अब तीसरी बार है, जब कीमतों में इजाफा होने जा रहा है. इस बार कमर्शियल वाहनों में 2% की बढ़ोतरी हुई है.

कमर्शियल व्हीकल बिक्री आंकड़े

  • टाटा मोटर्स ने मई में 29,691 कमर्शियल वाहनों की बिक्री दर्ज की, ये सालाना आधार पर 2% की बढ़ोतरी है.

  • कुल ट्रक बिक्री 12,402 यूनिट थी, लेकिन HCVs की बिक्री में मई 2023 में 8,160 यूनिट से मई 2024 में 7,924 यूनिट तक 3% की मामूली गिरावट देखी गई.

  • ILMCV (इंटरमीडिएट लाइट मीडियम कमर्शियल व्हीकल) सेगमेंट में जोरदार वृद्धि देखी गई. मई 2024 में ये सालाना आधार पर 30% बढ़कर 4,478 यूनिट पहुंच गई. जबकि मई, 2023 में ये 3,450 यूनिट रही थी.

बता दें बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.85% टूटकर 977.50 रुपये पर आ गया.

Also Read: महिंद्रा एंड महिंद्रा बनी दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, टाटा मोटर्स को छोड़ा पीछे

जरूर पढ़ें
1 टाटा मोटर्स मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए Curvv, Sierra SUVs लॉन्च करेगी
2 तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी, बोले-'मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, अब मैं काशी का ही हो गया हूं'
3 FY24 में टाटा मोटर्स का भारतीय कारोबार बना कर्जमुक्त, कंपनी के डेट में तेज गिरावट