Tata Motors Festive Offer: टाटा मोटर्स ने कारों के दाम 2 लाख रुपये तक घटाए, EVs पर ₹3 लाख तक की छूट

टाटा मोटर्स के CSO विवेक श्रीवत्स ने कहा, 'ICE वाहनों पर 2.05 लाख रुपये तक के टोटल बेनिफिट के साथ आकर्षक प्राइस डिस्‍काउंट दिया गया है. सा‍थ ही एक्सचेंज ऑफर और कैश बेनिफिट भी शामिल हैं.'

Source: tata Motors

कारों के रिकॉर्ड स्‍टॉक और कम होती मांग के बीच टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन डिस्‍काउंट की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने फेस्टिव सेल्‍स को बढ़ावा देने के लिए अपने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की कटौती की है.

ये ऑफर केवल कंपनी की ICE यानी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लागू है, जिसमें कि टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor), अल्ट्रोज (Altroz), नेक्सन (Nexon), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) जैसे मॉडल आते हैं. ऑफर 31 अक्टूबर, 2024 तक वैलिड हैं.

EVs पर कितनी छूट? 

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर 3 लाख रुपये तक की छूट दी है. NDTV Profit को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नेक्‍सन मॉडल की EV पर 3 लाख रुपये तक का डिस्‍काउंट एवलेबल है.

  • EV पंच की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की छूट

  • EV नेक्सन की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की छूट

  • EV टियागो की कीमतों में 40,000 रुपये तक की छूट

फेस्टिव सीजन में टाटा का कार फेस्टिवल

टाटा ग्रुप की कंपनी के अनुसार, ये छूट आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए उसके 'कार फेस्टिवल' का हिस्सा है.

टाटा मोटर्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CSO) विवेक श्रीवत्स ने एक बयान में कहा, 'ICE वाहनों पर 2.05 लाख रुपये तक के टोटल बेनिफिट के साथ, इस साल के फेस्टिवल में सीमित समय के लिए आकर्षक प्राइस डिस्‍काउंट दिया गया है. सा‍थ ही आकर्षक एक्सचेंज ऑफर और कैश बेनिफिट भी शामिल हैं.'

हमें विश्वास है कि कस्‍टमर्स टाटा कार के मालिक बनने के इस असाधारण अवसर का लाभ उठाएंगे. साथ ही सुरक्षा और डिजाइन के मामले में सर्वश्रेष्ठ कार घर लाएंगे, जिससे ये फेस्टिव सीजन उनके लिए वास्‍तव में खास बन जाएगा.
विवेक श्रीवत्स, CSO, टाटा मोटर्स

अप्रत्‍याशित मौसम, मंदी का असर

टाटा मोटर्स ने अगस्त में, डीलरशिप को 44,142 कारें भेजीं, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा 45,513 यूनिट थी. ये YoY 3% की गिरावट है.

VAHAN पोर्टल के अनुसार, रिटेल कार सेल्‍स साल-दर-साल 2.67% घटकर 38,788 यूनिट रह गई. ओवरऑल इंडस्‍ट्री के लिए भी आउटलुक बेहतर नहीं दिख रहा है.

5 सितंबर को जारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के एक बयान के अनुसार, अगस्त 2024 में रिटेल कार सेल्‍स YoY 4.53% गिरकर 3.1 लाख यूनिट रह गई. क्रमिक रूप से (Sequentially) ये संख्या 3.46% कम रही.

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, 'पहले हीटवेव और फिर असामान्‍य बारिश, इस साल मौसम में हुए अप्रत्‍याशित बदलावों के बीच ऑटो रिटेल मार्केट पर बुरा असर पड़ा, जिसके बाद अगस्‍त में सेल्‍स में मामूली ग्रोथ (2.88% YoY) हुई.

मंदी ने डीलरशिप पर इन्वेंट्री की समस्या को और बढ़ा दिया है, जबकि कार निर्माताओं ने मांग के अनुसार उत्पादन को फिर से समायोजित करने का दावा किया है.

अन्‍य कंपनियां भी दे सकती हैं ऑफर

टाटा ने फ‍ेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत कर दी है, जबकि अन्‍य कंपनियां भी पेशकश कर सकती हैं. FADA के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्‍त में कारों की इन्‍वेंट्री करीब ढाई महीने के रिकॉर्ड स्‍तर पर रही है. अलग-अलग कंपनियों की करीब 8 लाख कारें ग्राहकों की राह तक रही है.

FADA ने कहा कि देश की कार डीलरशिप 77,800 करोड़ रुपये के अनबिके स्टॉक से जूझ रही हैं, जो 78 लाख वाहनों या 70-75 दिनों की इन्वेंट्री के बराबर है. एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, कारों की इन्‍वेंट्री क्लियर करने के लिए ऑटो कंपनियां ग्राहकों को स्‍पेशल डिस्‍काउंट देने की तैयारी कर रही हैं.

Also Read: देश को $5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में ऑटो सेक्टर का सबसे अहम रोल: नितिन गडकरी