40 साल बाद टूटा रिकॉर्ड, मारुति सुजुकी को पछाड़कर टाटा मोटर्स की 'पंच' बनी देश की नंबर-1 सेलिंग कार

टाटा पंच 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसके बाद मारुति सुजुकी की वैगनआर, एर्टिगा और ब्रेजा और हुंडई क्रेटा टॉप 5 में शामिल हैं.

Source : X/Tata Motors

भारत में 40 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति (Maruti Suzuki) सुजुकी की नहीं है. 2024 में मारुति सुजुकी का रिकॉर्ड टूट गया है. टाटा मोटर्स की 'पंच' (Tata Punch) मारुति को पछाड़ते हुए भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली की कार बन गई है.

पंच ने मारुति वैगनआर, अर्टिगा और स्विफ्ट जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है.

इंडिपेंडेंट ऑटोमोटिव रिसर्च प्लेटफॉर्म Autopunditz के डेटा के मुताबिक, टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट SUVs टाटा पंच ने भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की हर कार को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा, ये पिछले साल 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेचने वाला पैसेंजर व्हीकल है.

भारत की टॉप 5 कारों की बिक्री के आंकड़े

  • टाटा पंच: 2,02,030 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी वैगनआर: 1,90,855 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा: 1,90,091 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी ब्रेजा: 1,88,160 यूनिट्स

  • हुंडई क्रेटा: 1,86,919 यूनिट्स

Also Read: टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटो कंपनियों को नुकसान, नवंबर में सेल्स घटने की ये है वजह

लगातार 13 वर्षों तक भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार

Autopunditz के डेटा के मुताबिक, गौर करने वाली बात ये है कि 2024 में शीर्ष 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से केवल एक छोटी कार थी और बाकी अलग शेप और साइज की यूटिलिटी व्हीकल थीं, जो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोटिव मार्केट में हाल ही में देखी गई ओवरसाइज्ड कारों की ज्यादा डिमांड को दर्शाता है.

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो 2017 तक लगातार 13 वर्षों तक भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी.

भारत की कार इंडस्ट्री बड़ी कारों की डिमांड के साथ-साथ बढ़ा है. भारत में कार की बिक्री 2018 में 33.49 लाख यूनिट से लगभग 28% बढ़कर 2024 में 42.86 लाख यूनिट हो गई है. आज बिकने वाले 50% से अधिक चार पहिया वाहन सभी शेप और साइज की SUV हैं.