टाटा मोटर्स SUVs पर दे रही बंपर डिस्काउंट, जानिए कितना होगा फायदा?

SUVs पर 1.4 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा, टाटा मोटर्स ने ये जानकरी दी है.

Source : Company website

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों- हैरियर और सफारी पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी के मुताबिक SUVs पर 1.4 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा, टाटा मोटर्स ने ये जानकरी दी है.

बंपर छूट

डिस्काउंट के बाद हैरियर की नई शुरुआती कीमतें 14.99 लाख रुपये और सफारी के लिए 15.49 लाख रुपये हैं. कंपनी के मुताबिक, Nexon.ev पर 1.3 लाख रुपये तक और Punch.ev पर 30,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है. ये ऑफर 31 जुलाई तक सभी बुकिंग के लिए वैध है.

- सभी SUV गाड़ियों पर डिस्काउंट दिया

- पेट्रोल, डीजल और EV गाड़ियों पर डिस्कांउट

- Punch, Nexon, हैरियर और सफारी पर मिलेगा डिस्काउंट

- Nexon.ev पर ₹1.3 लाख तक, Punch.ev पर ₹30,000 तक का डिस्काउंट

- हैरियर और सफारी पर ₹1.4 लाख तक का डिस्काउंट

कंपनी का ये ऑफर ‘King of SUVs’ का एक हिस्सा है. टाटा मोटर्स ने हाल में 20 लाख SUVs के प्रोडक्शन का माइल स्टोन अचीव किया है.

Also Read: टाटा मोटर्स मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए Curvv, Sierra SUVs लॉन्च करेगी

ऑटोमोटिव बिजनेस को नुकसान हुआ

टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 8% गिरकर 74,147 यूनिट रह गई, क्योंकि इसके ऑटोमोटिव बिजनेस के सभी क्षेत्रों को नुकसान हुआ. जून में कुल यात्री वाहन की बिक्री 8% कम होकर 43,624 यूनिट रह गई, जबकि कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 34% कम होकर 4,657 यूनिट रह गई थी.

जून तिमाही में यात्री वाहन की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1% कम होकर 1.40 लाख यूनिट रही है. कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री सालाना आधार पर 14% कम होकर 16,579 यूनिट रही.