New EV Subsidy Scheme: PM E-Drive का ऐलान; इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेज करने के लिए ₹10,900 करोड़ का आवंटन

PM E-ड्राइव नाम की इस योजना के तहत EV सब्सिडी मुख्यत: इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, ट्रक और बसों के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है.

Photo: NDTV Profit

सरकार ने नई EV सब्सिडी स्कीम PM E-DRIVE (PM Electric Drive Revolution In Innovative Vehicle Enhancement) के तहत 10,900 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने की एक और बड़ी कोशिश है.

PM E-ड्राइव नाम की इस योजना के तहत EV सब्सिडी मुख्यत: इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, ट्रक और बसों के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है. इस बार योजना में कारों को दायरे से बाहर रखा गया है.

कहां कितना आवंटन?

  • स्कीम में 500 करोड़ रुपये E-एंबुलेंस के लिए आवंटित.

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट एजेंसीज द्वारा 14,028 बसों के प्रोक्योरमेंट के लिए 4,391 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं.

  • E-ट्रकों को इंसेंटिव देने के लिए 500 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

चार्जिंग इंफ्रा पर विशेष फोकस

दरअसल भारत में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रसार के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाना बेहद जरूरी है. ऐसे में स्कीम में इस सेगमेंट पर खास फोकस रखा गया है. कुल आउटले का 18% से ज्यादा चार्जिंग के लिए रिजर्व रखा गया है.

कुल मिलाकर चार्जिंग के लिए 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर्स के लिए 22,100 फास्ट चार्जर्स, जबकि E-बसों के लिए 1,800 फास्ट चार्जर्स और इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स/3-व्हीलर्स के लिए 48,400 फास्ट चार्जर्स लगाने की योजना है.

31 मार्च, 2024 को खत्म हुई थी FAME-II स्कीम

इससे पहले FAME-II स्कीम के तहत 11,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. ये स्कीम 5 साल के लिए आई थी और 31 मार्च 2024 को खत्म हुई थी.

इसके बाद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन स्कीम (EMPS) 2024 के तहत 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. ये स्कीम 31 सितंबर को खत्म हो जाएगी.

2 सितंबर को NDTV Profit ने बताया था कि सरकार सितंबर मध्य तक FAME III इलेक्ट्रिक सब्सिडी स्कीम ला सकती है.

Also Read: Big Cabinet Decisions: आयुष्मान योजना में अब बुजुर्गों को यूनिवर्सल कवरेज, PMGSY को ₹70,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले