EV Subsidy: उत्तर प्रदेश में सरकार ने EV पर सब्सिडी स्‍कीम बढ़ाई, टू-व्‍हीलर्स पर ₹5,000 और 4-व्‍हीलर्स पर ₹1 लाख की छूट!

UP के राज्यपाल ने राज्‍य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

Source: NDTV Profit Gfx

उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड वाहनों पर छूट देने के बाद योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी स्‍कीम को आगे बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो पहिया EV यानी इलेक्ट्रिक बाइक या स्‍कूटर की खरीद पर 5,000 रुपये और चार पहिया EV पर 1 लाख रुपये की सब्सिडी को अक्टूबर 2027 तक के लिए बढ़ा दिया है.

UP के राज्यपाल ने राज्‍य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

  • 2-व्हीलर्स की खरीद पर 5,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी

  • 4-व्हीलर्स की खरीद पर 1 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी

  • EV खरीद पर सब्सिडी स्कीम अक्टूबर, 2027 तक लागू रहेगी

  • लोगों को सिर्फ एक ही EV की खरीद पर ये सब्सिडी मिलेगी

योजना के तहत कुल कितनी राशि का प्रावधान?

नोटिफिकेशन के मुताबिक दो पहिया वाहनों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिससे करीब 20 लाख वाहनों को सब्सिडी मिलेगी.

वहीं, 4-व्‍हीलर्स वाहनों के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यानी कि 25 हजार 4-व्‍हीलर्स को सब्सिडी मिलेगी.

टू-व्‍हीलर्स या 4-व्‍हीलर खरीदने वाले ग्राहक को केवल एक वाहन पर ही छूट दी जाएगी. दूसरे वाहन की खरीद पर किसी को रियायत नहीं मिलेगी.

देखें सरकार का नोटिफिकेशन

हाइब्रिड कारों पर पहले से ही बड़ी रियायत

योगी सरकार ने इससे पहले हाइब्रिड कारों पर बड़ी राहत देते हुए पूरी रजिस्ट्रेशन फीस (Registration fees on hybrid cars) माफ करने का ऐलान किया है. बीते 5 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने 'हाइब्रिड कारों' और 'प्लग इन हाइब्रिड कारों' पर रजिस्ट्रेशन फीस को 100% माफ करने का फैसला लिया.

सरकार 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले 4-व्हीलर्स पर 8% और 10 लाख रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर 10% रोड टैक्स लेती है. ये फीस अब लोगों को नहीं देनी होगी. ऑटो इंडस्‍ट्री पर सरकार के इस फैसले का असर देखा गया था.

दो मजबूत हाइब्रिड कारें- ग्रैंड विटारा और इनविक्टो बनाने वाली मारुति सुजुकी के शेयरों में उछाल देखने को मिला था. हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर के पास हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस जैसी हाइब्रिड कारें हैं, जबकि होंडा कार्स अपनी सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन बेचती है.

Also Read: मारुति के लिए बड़ी खबर! उत्तर प्रदेश सरकार ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया, शेयर में लगा टॉप गियर