पायलट के लेट आने पर नागर विमानन मंत्री की उड़ान में देरी, AI ने तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उड़ान में देरी होने पर एयर इंडिया अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही एयर इंडिया ने देर से आने के लिए पायलट को कड़ी फटकार लगाई है.

प्रतीकात्मक फोटो.

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उड़ान में देरी होने पर एयर इंडिया अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही एयर इंडिया ने देर से आने के लिए पायलट को कड़ी फटकार लगाई है. दरअसल, एयर इंडिया की जिस फ्लाइट में नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को सफर करना था उसका पायलट एक घंटे की देरी से पहुंचा था. इस दौरान राजू 125 यात्रियों के साथ फ्लाइट के अंदर ही बैठे रहें और उन्हें यात्रियों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. मामला 13 दिसंबर की सुबह दिल्ली-विजयबाड़ा की उड़ान का है.

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया को किंगफिशर नहीं बनाना चाहते : राजू

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू.
इंडिगो मामला : पैसेंजर से मारपीट पर नागर विमानन मंत्री गणपति राजू ने डीजीसीए से रिपोर्ट तलब की 
VIDEO : फ्लाइट को लेट करवाया तो लग सकता है जुर्माना
लेखक NDTVKhabar News Desk