ATF Price: जेट फ्यूल की कीमतों में 2.3 प्रतिशत की कटौती, हवाई सफर हो सकता है सस्ता

ATF Price Cut: अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों की औसत दर के आधार पर  हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ (ATF) की कीमतें संशोधित की जाती हैं.

ATF Price : जेट फ्यूल की कीमत घटने से हवाई सफर सस्ती होने की उम्मीद है.

राज्य के स्वामित्व वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने गुरुवार को एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. जिसमें एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है. जेट फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 2.3 प्रतिशत की कटौती की गई है. यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में नरमी को दर्शाता है. हालांकि, पेट्रोल और डीजल ( Petrol and Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस तरह पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार 8 महीने से स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रही है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL)  द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF Price Cut) की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.3 प्रतिशत घटकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं.

एटीएफ के दाम में कटौती से एयरलाइन कंपनियों को काफी हद तक राहत मिलेगी. क्योंकि किसी भी फ्लाइट के 
ऑपरेशन कॉस्ट में जेट फ्यूल यानी एटीएफ का लगभग 40 फीसदी हिस्सा होता है. इतना ही नहीं, आम लोगों को भी इससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इससे हवाई सफर सस्ती होने की उम्मीद है.

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों की औसत दर के आधार पर  हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ (ATF) की कीमतें संशोधित की जाती हैं.

वहीं, तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर यानी LPG सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, इसमें न तो आम लोगों को राहत मिली है और न हीं उनकी जेब पर भार बढ़ा है. आज 1 दिसंबर, 2022 को गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1744 रुपये है. वहीं, रसोई गैस के दाम भी स्थिर हैं. पिछले महीने की पहली तारीख को यानी 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 कैसे खुलेंगे आज भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत? इन शेयरों पर रखें नजर
2 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
3 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह