एक्सिस बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19 फीसदी बढ़ा

तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,433.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 8,580.30 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 1,604 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,347 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,433.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 8,580.30 करोड़ रुपये थी।

पहली तीन तिमाहियों में एक्सिस बैंक की कुल आय बढ़कर 27,867.75 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 24,678.96 करोड़ रुपये रही थी। 31 दिसंबर तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सकल ऋण के 1.25 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 1.19 प्रतिशत पर थीं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह