बजाज ऑटो की बिक्री 13 फीसदी बढ़ी

दुपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि जुलाई महीने में उसकी बिक्री की संख्या में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।

दुपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि जुलाई महीने में उसकी बिक्री की संख्या में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने जुलाई 2014 में 3,19,292 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 2,81,327 वाहन बेचे थे।

कंपनी की निर्यात संख्या में आलोच्य अवधि में 54 फीसदी वृद्धि रही। जुलाई 2014 में 1,69,755 वाहनों का निर्यात हुआ, जो एक साल पहले 1,10,023 था।

कंपनी ने कहा कि निर्यात का यह आंकड़ा किसी भी एक महीने के लिए अब तक का सर्वाधिक है। जुलाई 2014 में मोटरसाइकिलों की बिक्री नौ फीसदी बढ़कर 2,67,841 की संख्या में हुई, जो एक साल पहले 2,46,828 थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 49 फीसदी अधिक 51,451 संख्या में हुई, जो एक साल पहले 34,499 थी।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या भी कंपनी के लिए किसी भी एक महीने में अब तक का सर्वाधिक है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह