बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10 प्रतिशत घटा

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 10.36 प्रतिशत घटकर 20.50 करोड़ रुपये रहा.

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10 प्रतिशत घटा (प्रतीकात्मक फोटो)

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 10.36 प्रतिशत घटकर 20.50 करोड़ रुपये रहा. बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.87 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें- मौद्रिक समीक्षा, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

हालांकि कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 7.30 प्रतिशत बढ़कर 1,029.41 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 959.36 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें- इंफोसिस : अनुमानों को धता बताते हुए जून तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट 

अब यदि हम बजाज ऑटो की बात करें तो पिछले दिनों कंपनी के चेयरमैन राहुल बजाज ने कहा था कि भारत की 7.1 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर उतनी उत्साहजनक नहीं है, जितनी यह दिखती है, भले यह सभी विकसित देशों की तुलना में बेहतर ही क्यों न हो.

वीडियो- बजाज पल्सर 200 एनएस ने फिर मारी एंट्री



उन्होंने कहा था कि पिछले 4-5 सालों में उल्लेखनीय निवेश की कमी, बैंकों की कर्ज वसूली की समस्या के चलते ऋण आवंटन में दिक्कतें हैं और निजी क्षेत्र नई पूंजी नहीं लगा पा रहा है. इसमें नोटबंदी भी आ गई. मुख्यत: ये सब बातें मिलकर वृद्धि में गिरावट पैदा कर रही हैं.
 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति