बजाज की मोटरसाइकिल बिक्री अप्रैल में 12 फीसदी घटी

देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अप्रैल, 2013 के दौरान कुल 3,00,827 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 12.12 फीसदी कम है।

देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अप्रैल, 2013 के दौरान कुल 3,00,827 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 12.12 फीसदी कम है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी माह उसने कुल 3,42,324 दोपहिया वाहन बेचे थे।

इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 22.89 फीसदी घटकर 1,30,329 वाहन पर आ गया, जो पिछले साल इसी माह में 1,69,010 वाहन रहा था। अप्रैल माह के दौरान कंपनी की तिपहिया वाहन बिक्री 10.40 फीसदी बढ़कर 43,351 वाहन पर आ गई, जो पिछले साल इसी माह में 39,266 वाहन रही थी। सभी तरह के वाहनों में कंपनी की अप्रैल बिक्री 9.80 फीसदी गिरावट के साथ 3,44,178 वाहन रही, जो पिछले साल इसी माह में 3,81,590 वाहन रही थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें