सभी गरीबों के लिए खुलेंगे बैंक खाते : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गरीब लोगों के लिए बैंक खाता खोलने और उनके लिए 1,00,000 रुपये के बीमा योजना की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गरीब लोगों के लिए बैंक खाता खोलने और उनके लिए 1,00,000 रुपये के बीमा योजना की घोषणा की।

लाल किले से देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' के माध्यम से हम गरीब से गरीब लोगों के लिए बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 'जन धन योजना' के तहत गरीब लोगों का एक लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना आयोग में ढांचागत परिवर्तन कर नए संस्थान का गठन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने विश्व भर के निवेशकों से अपील की कि वे भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाएं। उन्होंने कहा, "कम, मेक इन इंडिया"। मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मैं विश्व भर से कहता हूं, भारत में सामान का उत्पादन करें। सामान कहीं भी बेचें, लेकिन इसका उत्पादन भारत में करें। हमारे पास कौशल और योग्यता है। उन्होंने कहा, हमारा सपना होना चाहिए कि हम विश्वभर में कह सकें, 'मेड इन इंडिया'।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट