ध्यान दें, कल से चार दिन के लिए हैं बैंक बंद, निपटा लें काम

कल यानी शुक्रवार से बैंक चार दिन के लिए बंद हो रहे हैं. 29 सितंबर (शुक्रवार) को रामनवमी के उपलक्ष्य में और उसके बाद 30 सितंबर को शनिवार पड़ रहा है.

ध्यान दें, कल से चार दिन के लिए हैं बैंक बंद, निपटा लें काम (प्रतीकात्मक फोटो)

कल यानी शुक्रवार से बैंक चार दिन के लिए बंद हो रहे हैं. 29 सितंबर (शुक्रवार) को रामनवमी के उपलक्ष्य में और उसके बाद 30 सितंबर को शनिवार पड़ रहा है. शनिवार को दशहरा भी है. इसके बाद रविवार की छुट्टी होगी. इसी के अगले दिन यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी होगी. जहां एक के बाद एक छुट्टियां आपके चेहरे पर मुस्कान ला रही होंगी वहीं आपको याद दिला दें कि कुछ सरकारी काम खासतौर से बैंकों से जुड़े आपके काम इन दिनों में नहीं हो पाएंगे. 

पढ़ें- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाताधारक आधार संख्या जोड़ें : चार आसान तरीके

इसलिए, अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटाने हैं तो कोशिश करें कि उन्हें आज ही निपटा लें ऐसा. वैसे देश के कुछ राज्यों में कल यानी शुक्रवार को छुट्टी नहीं भी हो सकती है. रामनवमी को लेकर हर राज्य के अलग अलग नियम हैं. एक बात और बता दें कि अब जब लगातार बैंक बंद रहेंगे तो एटीएम भी सोमवार के बाद ही री-फिल होंगे. ऐसे में कई एटीएम भी खाली हो सकते हैं. जरूरी कैश का इंतजाम करके रख लें. 

यदि आपको बैंकों में चेक जमा करवाना है, मोटा कैश निकालना है या फिर डीडी बनवाना है तो ये काम आज रहते कर सकते हैं या फिर सोमवार के बाद. याद दिला दें कि एसबीआई के छह बैंकों की चेकबुक 30 सितंबर तक अवैध हो जाएगी. ऐसे में आप नई चेक बुक के लिए समय रहते आवेदन कर दें. 30 सितंबर के बाद से आपकी पुरानी चेकबुक अवैध/अमान्य हो जाएगी. इन पर लिखे हुए पुराने IFS (Indian Financial System) कोड भी अवैध हो जाएंगे. यदि आपका खाता नीचे लिखे गए छहों बैंकों में से किसी एक में भी है तो आपको नई चेकबुक लेनी होगी.

VIDEO: जीएसटी से व्यापारी क्यों परेशान?

स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ रायपुर, भारतीय महिला बैंक.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब